प्रमुख अभियंता ने किया जल प्रदाय परियोजना का निरीक्षण
मुरैना
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रमुख अभियंता श्री दीपक रतनावत ने आज अमृत योजना के अन्तर्गत प्रगतिरत मुरैना जल प्रदाय परियोजना के कार्यों का अवलोकन किया। श्री रतनावत ने वितरण पाइप लाइन बिछाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। प्रमुख अभियंता ने जल शोधन संयंत्र परिसर एवं ओवर हेड परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर चम्बल इकाई के परियोजना प्रबंधक श्री के.के शर्मा, तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर,उप परियोजना प्रबंधक श्री ब्रजेश जैन,सहायक परियोजना प्रबंधक श्री बलवीर सिकरवार,सामुदायिक विकास अधिकारी सोनिका शर्मा सहित परियोजना प्रबंधन सलाहकार फर्म के विशेषज्ञ और संविदाकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।