Chindwada News : कांग्रेस सेवादल ने स्कूलो के लगने के समय मे परिवर्तन किए जाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Chindwada News : कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस सेवादल के प्रतिनिधि मंडल ने छिन्दवाड़ा की नवनियुक्त प्रथम महिला कलेक्टर शीतला पटले से सौजन्य भेंट कर उन्हे बधाई दी ।
Chindwada News : कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कांग्रेस सेवादल के प्रतिनिधि मंडल ने छिन्दवाड़ा की नवनियुक्त प्रथम महिला कलेक्टर शीतला पटले से सौजन्य भेंट कर उन्हे बधाई दी ।
कांग्रेस सेवादल द्वारा कलेक्टर शीतला को बढती ठंड को देखते हुए स्कूलो के लगने के समय मे परिवर्तन किए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा गया। कपाले ने बताया कि वर्तमान नवंबर माह मे ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है और ठंड के कारण बच्चो के सुबह स्कूल जाने मे भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।
अत्यधिक ठंड होने के कारण बच्चे बीमार हो रहे है, सर्दी-खांसी जैसी अन्य बिमारियो से ग्रसित है। इस स्थिति को देखते हुए सेवादल द्वारा यह मांग की गई है कि शासकीय एवं अशासकीय स्कूलो मे क्लास नर्सरी से लेकर 12 वीं तक सभी कक्षाओ का समय सुबह 7 बजे से बदलकर सुबह 9 बजे किया जावें ताकि स्कूल जाने जाने वाले छात्र-छात्राओ को ठंड से होने वाली बीमारी एवं ठंड से बचाया जा सके।
इस संबंध मे सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलो के प्राचार्यो को शीघ्र निर्देशित करने का कष्ठ करे। आज इस सौजन्य भेंट एवं ज्ञापन के अवसर पर सुरेश कपाले, राकेश मरकाम, दीपक वाजपेयी, प्रेम नारायण उईके, पंचम अमरोदे, शबाना यास्मीन खान, रेशमा खान, सीमा शुक्ला, कल्पना पहाडे, अखलेश पवार, गजेन्द्र इंदौरकर, राजा गुन्हेरे, राजेश धुर्वे, दीपक घोरसे, महेश गढेवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।