कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया
धार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों,राजनीतिक दलो तथा नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने में निर्वाचन अमले ने अपने दायित्व का पूरी गंभीरतापूर्वक निर्वहन किया है और उन्होंने अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर बेहतर प्रदर्शन किया है।
कलेक्टर जैन ने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने जिले की निर्वाचन व्यवस्थाओं, स्वीप गतिविधियों, मतदान, मतगणना प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था आदि का समुचित एवं प्रभावी कवरेज मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिले के निवासियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग करने तथा मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए बधाई दी है।