कलेक्टर डॉ जैन द्वारा 31 सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किए

धार
धार। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन  द्वारा कलेक्ट्रेट सभागृह में मंगलवार को विभिन्न विभागों के 31  सेवानिवृत्त अधिकारियों /कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किया जाकर शाल एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया ।  सभा गृह में जून 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले धार जिले के शासकीय कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें पुलिस अधीक्षक धार के 02 , आदिवासी विकास 17, स्वास्थ्य विभाग 02, महिला बाल विकास 03, शिक्षा विभाग 01, जल संसाधन विभाग 03, जिला पेंशन कार्यालय 01, उच्च शिक्षा विभाग 01, उघानिकी विभाग 01 कुल 31 कर्मचारी सम्मिलित हुए। इस मौके पर श्रीमती भगवती काग जिला पेंशन अधिकारी धार भी उपस्थित थी ।

Related Articles

Back to top button