त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की मतगणना 28 जून को
मुरैना
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत अंबाह पोरसा का मतदान 25 जून को संपन्न हुआ। इसकी मतगणना 28 जून को खंड मुख्याल्य पर की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मागर्दशन में रिटर्निंग ऑफीसर श्री राजीव समाधिया ने बताया कि दोनों विकासखंडों की मतगणना खंड मुख्यालय स्तर पर अलग अलग होगी प्रत्येक विकासखंड स्तर पर मतगणना के लिये 25-25 टेबिलें लगाई जायेंगी। इन टेबिलों पर पोलिंग पार्टी के पीठासीन अधिकारी, पी-1 और पी-2 उपस्थित होकर उन्हीं मतदान केन्द्रों की मतगणना करायेंगे जिन्होंने मतदान कराया था।
डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव समाधिया ने बताया कि चुनाव आयोग निर्देशन में मतगणना 28 जून को अंबाह विकासखंड की पीजी कॉलेज अंबाह और पोरसा की शिवम कॉलेज पोरसा में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना जनपद सदस्य पद के हिसाब से टेबिलें 25-25 लगाई जायेंगी उसमें क्रमानुसार प्रारंभिक मतदान केन्द्र की टीम द्वार अपनी टेबिल पर पहुंचकर मतगणना करेंगे। दूसरा चरण मतगणना का दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। डिप्टी कलेक्टर श्री समाधिया ने मतगणना टीम को सूचित किया है कि प्रथम चरण वाले प्रातः 6 बजे और द्वितीय चरण वाले दोपहर के समय अपने अपने विकासखंड स्तर पर मतगणना के लिये उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मतगणना में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। मतगणना के लिये 150-150 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।