Cricket Betting: क्रिकेट में सट्टेबाजी के खेल का उज्जैन में खुलासा, 15 करोड़ कैश जब्त
Cricket Betting: उज्जैन में क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही नगद जब्त किया है.
Cricket Betting: उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सट्टा लगाने वालों का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही कई करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. पुलिस के मुताबिक उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के सटोरियों को पकड़ा है.
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि उज्जैन पुलिस द्वारा सट्टेबाजों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जिसमें 15 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. पुलिस के क्रिकेट के सट्टे के इस्तेमाल मोबाइल फोन सहित अन्य आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. नगदी की संख्या इतनी ज्यादा होने के कारण उनकी गिनती के लिए मशीन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
Also Read: Ratlam Breaking: धार्मिक स्थल पर मिला गोवंश का अंग, हिंदू संगठनों ने हाईवे पर ट्रक में लगाई आग
Cricket Betting से बरामद की गई विदेशी करेंसी
उज्जैन पुलिस का कहना है कि 15 करोड़ रुपए के अलावा चांदी की ईंट और विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है. उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि शहर में बड़े पैमाने पर क्रिकेट का सट्टा खेला जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर नीलगंगा थाना पुलिस ने महामृत्युंजय द्वार के सामने मकान में छापामार कार्रवाई की. इस मकान से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य आरोपी उज्जैन निवासी पीयूष चोपड़ा फरार हो गया.
पकड़े गए आरोपी जसप्रीत, गुरप्रीत, सत्यप्रीत, चैतन पंजाब के रहने वाले हैं जबकि रोहित, मयूर जैन, आकाश और गौरव नीमच के रहने वाले हैं. आरोपियों में शामिल हरीश निंबाहेड़ा राजस्थान का निवासी है. आरोपियों की निशानदेही पर 14 करोड़ 58 लाख रुपए की भारतीय करेंसी के अलावा विदेशी करेंसी, चांदी की ईंट बरामद की गई है.
Also Read: PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 17वीं किस्त की डेट का हुआ ऐलान
41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप भी जब्त
पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 41 मोबाइल फोन, 29 लैपटॉप, एक आईपैड, दो पेन ड्राइव, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सहित संचार उपकरण, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद की है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि सट्टा पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा पूरे देश में ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा था. पीयूष चोपड़ा उज्जैन के मुसद्दीपुरा इलाके का रहने वाला है. उसके मकान पर छापा मार कर पुलिस ने नगद राशि बरामद की है.