जिला चिकित्सालय में लगाया गया नेत्र परीक्षण शिविर
बड़वानी
चैइथराम नेत्रलाय इंदौर एवं जिला अंधत्वस निवारण समिति द्वारा शुक्रवार को नेत्र विभाग को विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्रीमती अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में 103 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे ंसे 33 मोतियाबिंद पीडित मरीजों को आपरेशन हेतु चयनित किया गया । उन्होने बताया कि चयनित मरीजों का आपरेशन चोइथराम नेत्रालय इंदौर में निःशुल्क होगा । साथ ही मरीजों को निःशुल्क चाय,नाश्ता, भोजन, आपरेशन, दवाईया, चश्मा, एवं परिवहन रहेगा।