पहले पत्नी की बना ली Porn Video, जब पत्नी ने देखा लैपटॉप तो उड़े होश

चंबल में भिंड जिले की एक युवती को आॅनलाइन प्यार का इजहार कर शादी करना बहुत महंगा पड़ गया। गुजरात से युवक भिंड आया और लकड़ी से मिला। दोनों ने इसी साल शादी भी कर ली, लेकिन शादी के बाद युवक ने युवती के पोर्न वीडियो बनाना शुरू कर दिए।

भिंड
चंबल में भिंड जिले की एक युवती को आॅनलाइन प्यार का इजहार कर शादी करना बहुत महंगा पड़ गया। गुजरात से युवक भिंड आया और लकड़ी से मिला। दोनों ने इसी साल शादी भी कर ली, लेकिन शादी के बाद युवक ने युवती के पोर्न वीडियो बनाना शुरू कर दिए। युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद युवक संबंध बनाने के दौरान वीडियो में रिकॉर्ड कर पोर्न फिल्म बनाता है। युवती की शिकायत पर महिला पुलिस थाना ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, चंबल के भिंड में रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने पुलिस से शिकायत की है। युवती ने पुलिस को बताया है कि उसकी आॅनलाइन मुलाकात गुजरात के रहने वाले मितुल डोसी नामक युवक से हुई और दोनों में आॅनलाइन ही प्यार का इजहार हो गया। उसके बाद यह युवक गुजरात से युवती से मिलने के लिए भिंड आया और उसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली।

लैपटॉप में मिले कई लड़कियों के पॉर्न वीडियो

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद जब भी वह संबंध बनाता है तो वह वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके साथ ही पीड़ित युवती ने बताया कि एक दिन उसने अपने पति का लैपटॉप चेक किया तो उसके होश उड़ गए।

कंप्यूटर में एक दर्जन से अधिक लड़कियों की पोर्न वीडियो मिले। पीड़ित युवती ने इसका कई बार विरोध किया लेकिन युवक उसे जान से मारने की धमकी देता है और इसके साथ ही उसकी मारपीट करता है। युवती ने अपने पति की इस हरकत से परेशान होकर महिला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button