आईटीआई से आईआईटी की उड़ान : हुनर और दृढ़ संकल्प से रचा नया कीर्तिमान

भोपाल

शासकीय आईटीआई मण्डलेश्वर, खरगौन के कोपा ट्रेड के छात्र अल्ताफ खान का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी मुंबई के आईडीसी स्कूल ऑफ डिजाइन के ‘आईडीसी हैस्मेड मैनपॉवर प्रोजेक्ट’ में प्रोजेक्ट टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर हुआ है। आईटीआई से पास-आउट अल्ताफ खान ने अपने कुशल प्रशिक्षकों के अध्यापन और खुद की मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया। अल्ताफ का आईआईटी मुंबई के प्रोजेक्ट के लिये चयन इस बात को प्रमाणित करता है कि आईटीआई जैसी संस्थाओं में प्राप्त प्रशिक्षण न केवल व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि युवाओं को ऐसे मुकाम पर पहुँचने की प्रेरणा भी देता है, जहाँ वे अपने सपनों को साकार कर सकें। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम करते हुए, छात्र को तकनीकी विशेषज्ञता और वास्तविक अनुभव का एक अमूल्य अवसर मिलेगा जो भविष्य के लिए उसकी नींव को और भी मजबूत करेगा। यह नियुक्ति न केवल छात्र के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि यह प्रदेश के उन तमाम युवाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगी जो अपने कौशल के दम पर भविष्य संवारने के इच्छुक हैं।

तकनीकी कौशल एवं रोजगार राज्यमंत्री टेटवाल ने अल्ताफ को दी बधाई

तकनीकी कौशल और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने छात्र अल्ताफ खान को इस उपलब्धि के लिये बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। मंत्री टेटवाल ने कहा कि उनकी यह नियुक्ति दर्शाती है कि अगर व्यक्ति के पास प्रतिभा और दृढ़ संकल्प है, तो उसे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। शासकीय आईटीआई के छात्र का मुम्बई आईआईटी के प्रोजेक्ट के लिये चयनित होना आईटीआई के अन्य सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणादायी है और उन्हें अपने कौशल के बल पर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देगा। छात्र की प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती वर्षा तिवारी और संस्था के प्राचार्य इमरान अली सैयद ने भी बधाई दी है।

 

Related Articles

Back to top button