Tomato News : तीन हजार रुपये बिका टमाटर, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

Tomato News : टमाटर तो तीन हजार रुपये क्रेट के दाम पर बिका। यह थोक में रिकार्ड दाम है। हिसाब लगाया जाए तो थोक में ही टमाटर 120 से 150 रुपये किलो बेचा गया।

Latest Tomato News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश में टमाटर के बाद अब अदरक और मिर्च के दाम भी बढ़ गए हैं. इनके दाम टमाटर को भी पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं. सब्जियों के बढ़ते दाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हाल ही में टमाटर का दाम बढ़ कर 120 से 140 रुपए हो गया है, वहीं अदरक और मिर्च 200 रुपए किलो के दाम से बिक रहे हैं. हालांकि बरसात आने से सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार के दामों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. सब्जियां पिछले एक माह में चार गुना तक महंगी हो गई हैं, जो अदरक कुछ दिन पहले 80 रुपए किलो मिलता था अब उसकी कीमत 80 रुपए पाव हो गई है.

आज गुरुवार को थोक सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में उछाल आया। टमाटर तो तीन हजार रुपये क्रेट के दाम पर बिका। यह थोक में रिकार्ड दाम है। हिसाब लगाया जाए तो थोक में ही टमाटर 120 से 150 रुपये किलो बेचा गया।

थोक मंडी में टमाटर के दाम 2800 से 3000 रुपये क्रेट रहे। किसान वेजीटेबल कंपनी के ईमरान राईन के अनुसार हिसाब लगाया जाए तो थोक में प्रति किलो टमाटर के दाम 150 रुपये तक पहुंच गए हैं। इधर खेरची में टमाटर अब 200 रुपये किलो के दाम पर बेचा जा रहा है। कई खेरची विक्रेताओं ने तो टमाटर रखना ही बंद कर दिया है।

अन्य सब्जियों के दाम में भी उछाल है। खेरची में हरी मिर्च 80 से 100 रुपये किलो। भिंडी 80 रुपये किलो, लौकी 40 से 50 रुपये किलो और अदरक तो 250 से 300 रुपये किलो बेची जा रही है। बैंगन के दाम भी 50 रुपये किलो पहुंच गए हैं। गिलकी के दाम भी 100 रुपये किलो बताए जा रहे हैं।

ये है कारण

प्रदेश में बारिश की वजह से किसानों को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं. जिसकी वजह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. टमाटर के बाद अब अदरक और मिर्च के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. मौसम की वजह से लगभग सारी सब्जियों के दाम 100 रुपए प्रति किलो से ज्यादा हो गए हैं.

ये सब्जियां हुई महंगी

बरसात आते ही टमाटर के बाद अब अदरक, मिर्च, परवल, गिलकी, तरोई और भी कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. जहां अदरक, मिर्च और धनिया 200 रुपए के आसपास बिक रहे हैं, तो वहीं अन्य सब्जियां भी 100 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं. मिर्च महंगी होने के पीछे की वजह मार्केट में आवक में आई कमी बताई जा रही है. बारिश की वजह से लगभग हर सब्जी की सप्लाई कम हुई है. यही कारण है कि सब्जियां आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है.

  • टमाटर 2800 से 3000 रुपये क्रेट
  • मिर्च पंजाब की 80 से 100 रुपये किलो
  • हरी मिर्च बेस्ट 70 से 120 रुपये
  • भिंडी 60 से 8 0
  • लौकी 40 से 80
  • गिलकी बाक्स 60 से 80
  • ककड़ी खीरा 40 से 16
  • सुरजना फली 40 से 60
  • अदरक 250 से 270
  • चवला 35 से 50
  • करेला 8 0 से 115
  • बैंगन 25 से 55
  • कैरी 25 से 30
  • शिमला मिर्च 80 से 110
  • टेम्सी 25 से 30
  • गवार फली 60 से 65
  • मेथी 60 से 65 रुपये किलो

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group