Gwalior News : जन्मदिन की पार्टी में पार्षद बुलाकर पीट-पीट कर की हत्या ,एक आरोपी पकड़ा चार फरार
पार्षद जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचा था, इसी दौरान उसके दोस्तों से विवाद हो गया और उसके दोस्तों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। मृतक के स्वजनों ने पांच दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उस पर पूछताछ चल रही है।
Gwalior News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. शहर के मुरार इलाके में एक पार्षद की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पार्षद जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचा था, इसी दौरान उसके दोस्तों से विवाद हो गया और उसके दोस्तों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
मृतक के स्वजनों ने पांच दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है उस पर पूछताछ चल रही है। उधर मृतक के स्वजनों ने चक्का जाम कर दिया स्वजनों की मांग है कि आरोपितों के घर बुल डोजर चलाया जाए।
इधर शैलू के स्वजनों सहित स्थानीय लोगों ने मुरार थाने के बाहर जाम लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक बीजेपी पार्षद कैन्टोन्मेंट एरिया के पार्षद थे और राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बेहद करीबी भी थे।
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मुरार कैंटोनमेंट एरिया के वार्ड से पार्षद शैलेंद्र उर्फ शैलू कुशवाह जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए इस पार्टी में शामिल भूरा तोमर, धर्मेंद्र पाल, विक्की कौशल, विनीत राजावत सहित पांच लोगों के साथ उन्होंने शराब पी और इसके बाद आपस में विवाद हो गया। इसके बाद दोस्तों ने मिलकर पार्षद शैलेंद्र उर्फ शैलू को पीटना शुरू कर दिया। उन पर लाठी और डंडों से वार किया गया। अत्यधिक पिटाई से वो लहूहुलान होकर जमीन पर गिर गये।
इसी दौरान पार्षद शैलेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह परिजनों ने मुरार इलाके में चक्का जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि तत्काल आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। पुलिस ने 5 आरोपितों में से विक्की कौशल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक पार्षद सेलू कुशवाहा की पत्नी ने बताया है कि कल शादी की सालगिरह थी। वह शाम के वक्त घर पर आए थे। उसके बाद रात लगभग 10:00 बजे घर पर बच्चों के लिए खाना लाए और अपने दोस्त राजेश शर्मा के यहां दोबारा चले गये और कहा मैं अभी थोड़ी देर में लौट कर आता हूं।
पत्नी ने आरोप लगाया है कि भूरा तोमर नाम के युवक से एक महीने पहले का झगड़ा चल रहा है और दो दिन पहले ही भूरा तोमर से बोलचाल शुरू हुआ था। इन सभी ने प्लान करके उनकी हत्या की है। पत्नी ने भूरा तोमर और उसकी गैंग पर हत्या का आरोप लगाया है।