MP Breaking: युवक ने जड़ दिया महिला टीआई को थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
MP Breaking News: मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान में टीआई अनुमेहा गुप्ता को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, टीकमगढ़. मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान में टीआई अनुमेहा गुप्ता को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि एक्सीडेंट में एक युवक की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर चार घंटे देरी से पहुंची। इस घटना के बाद गांव के लोग भड़क गए और फिर गुस्साए लोगों को समझाइश देने के दौरान पहले टीआई अनुमेहा गुप्ता ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। ऐसे में नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए टीआई को एक थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, यह घटना बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र में दरगुवां ग्राम पंचायत के कंचनपुरा गांव निवासी घुरका पुत्र शिवलाल लोधी (45) की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। सुबह 6 बजे पुलिस को एक्सीडेंट में मौत की सूचना ग्रामीणों व स्वजनों ने दी थी। लेकिन बड़ागांव धसान पुलिस मौके पर सुबह करीब 10.30 बजे पहुंची।
देखें महिला टीआई को मारे थप्पड़ का वायरल वीडियो
‘हाथ नहीं मैडम..’
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में महिला थानेदार को सरेआम जड़े थप्पड़…जाम खुलवाने गई थी पुलिस
वैसे मैडम ने पहले लड़के को थप्पड़ मारा था
पर बाद में वर्दी में पुलिस पर हाथ उठाना सही नहीं है
उसको सजा मिले pic.twitter.com/5VBzDYhPOm
— Satya Chaudhary (@satyagodara) November 18, 2024
इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की और पुलिस-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करना शुरु कर दिया। इसी बीच एक युवक ने टीआई अनुमेहा गुप्ता से बातचीत की, तो युवक को टीआई ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद लोग भड़क गए और लोगों ने चिल्लाना शुरु किया।
Also Read: TATA ने खरीदी पेगाट्रॉन में बड़ी हिस्सेदारी, अब भारत में बनेंगे आईफोन!
इसी बीच एक युवक ने टीआई अनुमेहा गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया। अब गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्वजन शव को पीएम कराने के लिए अस्पताल पहुंच गए, तो गांव में अब आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल मामले में अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं।
भारत के भूतिया रेलवे स्टेशन, 10 ऐसी जगह जहां यात्रियों को सुनाई देती हैं चीखें