Harda News : टिमरनी विधानसभा में विकास यात्रा का हुआ विरोध स्थगित की यात्रा

Latest Harda News: कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर लिखा है कि "टिमरनी विधानसभा में विकास यात्रा के गुब्बारे की हवा निकालते हुए।

  • विधायक संजय शाह से नाराज दिखाई दी जनता कैसे लगेगी नैया पार

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, हरदा
Latest Harda News: टिमरनी विधानसभा के कांग्रेस नेता अभिजीत शाह मकडाई ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी कर लिखा है कि “टिमरनी विधानसभा में विकास यात्रा के गुब्बारे की हवा निकालते हुए रहटगांव तहसील के ग्राम राजाबरारी की जनता यह जनता है यह सब जानती है”

जानकारी के अनुसार ग्राम राजाबरारी में विकास यात्रा लेकर पहुंचे भाजपा नेताओं को उस वक्त जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा जब वह मंच से भाषण देते हुए विकास के काम गिना रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया युवक कहते सुनाई दीए की ना पानी की व्यवस्था है ना बिजली की ना तालाब बना है आप लोगों ने कोई विकास नही किया है इसी विरोध को देखते हुए शायद रविवार को निकाली जाने वाली विकास यात्रा को स्थगित कर दी गई है।

संजय शाह तीन बार के विधायक

टिमरनी विधानसभा से कुँअर संजय शाह तीसरी बार विधायक बने है लेकिन संजय शाह बेहद शुस्त विधायक माने जाते हैं क्षेत्र में घूमने और जनता से सतत संपर्क में कोई विशेष दिलचस्पी नही दिखाते है

गायब रहते हैं विधायक

संजय शाह जबसे विधायक बने हैं तब से उनपर अरोप् लगते हैं कि वह गायब रहते हैं और आरक्षित सीट होने व राजपरिवार से आने के कारण चुनाव जीत जाते हैं 2018 में बेहद कम अंतर से उनके ही सगे भतीजे कांग्रेस के युवा नेता अभिजीत शाह से जीते संजय शाह ने कोई सबक ना लेते हुए जनता से दूरी बनाकर रखी सोसल मीडिया से लेकर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से गायब रहने वाले संजय शाह की नैया 2023 में कैसे पार होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा

क्योंकि जनता का हंटर जब चलता है तो आवाज नही करता राजा को रंक व रंक को राजा बनते देर नही लगती खैर हरदा जिले की दो विधानसभा में से हरदा खिरकिया विधानसभा में कृषि मंत्री कमल पटेल जहां विकास पुरुष माने जाते हैं वही टिमरनी विधायक संजय शाह का विरोध इस लिए किया जा रहा है कि जनता का विकास नही हुआ है देखना दिलचस्प होगा कि 4 वर्षो से जनता से बनाई दूरी को कुछ महीनों में संजय शाह कैसे पाट पाते हैं।

Related Articles

Back to top button