व्याख्यान माला के साथ ही हिन्दी सप्ताह का समापन

धार
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग धार के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितम्बर से प्रारंभ होकर 20 सितम्बर तक हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन की अंतिम कड़ी में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, धार में व्याख्यान माला एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र शर्मा ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में बताया गया। तत्पश्चात भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ. दीपेंद्र शर्मा द्वारा राजा भोज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान प्रस्तुत कर छात्रों से राजा भोज के व्यक्तित्व का अनुसरण करने का निवेदन किया गया। इसी प्रकार शहर के विद्वान शिक्षाविद डॉक्टर श्रीकांत द्विवेदी द्वारा स्वामी विवेकानंद के चरित्र एवं शिक्षा पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला न्यायाधीश/सचिव सचिन कुमार घोष द्वारा बच्चों के संबंध में नालसा की विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई साथ ही संविधान के मूल अधिकार व मूल कर्तव्य से छात्रों को परिचित कर आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सप्ताह भर से आयोजित विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मान चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पी.एल.व्ही. श्रीमती लेखा शर्मा सहित म. प्र. वालेंटियरली हेल्थ एसोसिऐशन के रोहित पालीवाल, सत्येंद्र कुशवाह, अनुश्री सिसोदिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती शालिनी दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी, षिक्षक सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button