पढ़ाने के बहाने होम ट्यूटर ने 13 साल की छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज की FIR

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. ट्यूशन पढ़ाने की आड़ में होम ट्यूटर ने ही 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने छात्रा के कई फोटो खींचे और वीडियो भी बना लिए थे. इसके बाद आरोपी इसे वायरल करने की धमकी देकर 16 महीने से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब छात्रा के घरवालों को घटना का पता चला तो उन्होंने ने छात्रा को लेकर थाटीपुर थाने में आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई.

थाटीपुर थाना क्षेत्र के गला कोठार में रहने वाली 13 साल की छात्रा 9 वीं क्लास में पढ़ती है. छात्रा को घर पर टयूशन पढ़ाने के लिए राहुल कन्नौजिया नाम का होम ट्यूटर आया करता था. 15 मार्च 2021 के दिन होम ट्यूटर राहुल ने छात्रा से पहली बार दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने छात्रा के साथ अश्लील वीडियो भी बना लिए थे. बाद में इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 16 महीने से छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना रहा था.

पुलिस ने शुरू की मामले की तफ्तीश
2 दिन पहले छात्रा के परिजनों को इस पूरी घटना के बारे में पता चला.आखिर में छात्रा ने परिजनों के साथ थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई. परिजन ने पुलिस को बताया कि राहुल घर आकर छात्रा को ट्यूशन पढ़ता था. आरोपी अक्सर अपने पास भी उसे पढ़ने के लिए अपने घर बुलाता था. छात्रा के परिजन भी टीचर राहुल के घर पहुंचे थे लेकिन वहां आरोपी नहीं मिला.टीचर की वजह से उस पर कभी शक नहीं हुआ, लेकिन आरोपी राहुल ने इसका फायदा उठाया. छात्रा के साथ अपने ही घर पर पढ़ाने के बहाने लगातार दुष्कर्म करता रहा.

Related Articles

Back to top button