खातेगांव से 70 लोगों का दल तीर्थ यात्रा के लिए रवाना

वरिष्ठ नागरिक सेवा जन कल्याण संस्था के माध्यम से तीर्थ यात्रा के लिए दल हुआ रवाना।

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : विधायक श्री आशीष शर्मा द्वारा वरिष्ठ नागरिक सेवा जनकल्याण संस्था के माध्यम से वृद्धजनो के लिए आयोजित औंकारेश्वर- महेश्वर के 70 सदस्यीय तीर्थ यात्री दल ने खातेगांव से प्रातः 6.45 बजे प्रस्थान किया ।, वरिष्ठ नागरिक सेवा जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष जी पी एस तोमर ने हरी झंडी देकर तीर्थ यात्रियों को प्रस्थान कराया यात्रा प्रभारी श्री सतीश मित्तल ने बताया श्री आशीष जी शर्मा विधायक के द्वारा भोजन दाल बाफले लड्डू एवं अल्पाहार फलाहार और चाय की व्यवस्था की गई यात्रा के दौरान ओमकारेश्वर भगवत पाठ एवं कीर्तन पंडित श्री कैलाश तिवारी के मुखारविंद से प्रवचन एवं कीर्तन किया जिसमें यात्रियों ने बहुत सराया यात्रा की व्यवस्था बहुत ही सुचारू रूप से मुकेश जी चतुर्वेदी पंडित जी ने की थी सभी वृद्धजनों ने यात्रियों ने आदरणीय विधायक जी को बहुत-बहुत आभार एवं आशीर्वाद दिया आभार संस्था उपाध्यक्ष प्रदीप जी काला ने किया माननीय विधायक महोदय एवं सभी श्रद्धालु यात्रीगण का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button