Dewas News : CMHO ने स्वास्थ्य केन्द्र विजयागंज मण्डी सहित हैल्थ एण्ड वेलेनेस सेन्टरों का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 02 चिकित्सक एवं 05 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

राजेन्द्र श्रीवास, उज्जवल प्रदेश, कन्नौद/देवास.
Dewas News : कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थाओं का समय जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का सम्पुर्ण कायाकल्प किया जा रहा है। आवश्यक दवाईयॉ, उपकरण के साथ ही अन्य व्यवस्थाओ का सुदृढीकरण किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने आज बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयागंज मण्डी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर चिकित्सक डॉ. चित्रांश उपाध्याय, डॉ रूची व्यास, आशीष सिरोंजिया फार्मासिस्ट, भीमसिंह मण्डलोई डाटा एन्ट्री आपरेटर, अनुपस्थित पाये गये। इनका एक दिवस का वेतन काटने व कारण बताओ नोटिस जारी किया।

हैल्थ एण्ड वेलेनेस सेन्टर पटलावदा, आगरोद, दत्तोतर, बांगर का किया औचक निरीक्ष्ज्ञण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर एएनएम हेमलता मालवी और सीएचओ अशविनी ठाकुर, सीएचओ प्रवीण चौरे को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक एवं स्टॉफ से स्वास्थ्य गतिविधियों कार्यक्रमों, अस्पताल मंव आने वाले मरीजों की जॉच व उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली। अस्पताल में साफ-सफॉई और दवाईयों की उपलब्धता, उपकरणों की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने, हितग्राही मूलक योजनाओं का समय-सीमा मे भुगतान करने के निर्देश दिये। बागंर मे विगत दिवस फुटपाईजिंग होने पर बांगर में टीम भेजकर उपचार किया गया की जानकारी ली एवं डीएसओ डॉ अमरीन शेख को निरन्तर ग्राम मे सर्वे द्वारा निगरानी एवं उपचार के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये ।

सीएमएचओ डॉ.एम.पी.शर्मा ने बीएमओं धर्मेन्द्र चौधरी को निर्देश दिये कि अस्पताल में नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग करे समस्त व्यवस्था को पूर्ण कर जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ अस्पताल मे आने वाले समस्त मरीजों को उपलब्ध करावे।

Back to top button