Dewas News: 200 किसानों को बिना बताए विकास के नाम पर घोषित कर दी स्कीम
Dewas News: किसान ठाकुर सुमेरसिंह, मुकेश पटेल, राकेश दरबार के अनुसार कलेक्टर के नाम ज्ञापन में लिखा गया है कि जमीन पर हम खेती कर जीवन-यापन करते हैं। प्राधिकरण ने विकास के नाम पर हमारी जमीन हमें बिना सूचना तथा बिना सहमति के स्कीम में शामिल कर ली। यह धोखा है।
Dewas News: उज्जवल प्रदेश, देवास. देवास विकास प्राधिकरण ने अजीब कारनामा किया है। बिना सूचना दिए करीब 200 किसानों की जमीन पर आवासीय व कमर्शियल स्कीम घोषित कर दी। बात यहीं नहीं रुकी बल्कि प्राधिकरण ने पिछले माह बोर्ड बैठक में योजना का प्रस्ताव सामने रखा और इसके कुछ ही दिनों में नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धारा 50 की उपधारा 1 के तहत राजपत्र में प्रकाशन भी हो गया।
ऐसा होने से अब इस क्षेत्र के करीब 104 हेक्टेयर जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी। किसानों को अब जाकर इसकी भनक लगी है, तो वे हैरान हैं। बिना सहमति के अपनी जमीन जाती देख किसानों ने प्राधिकरण का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया।
Dewas के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी
पहले किसानों की जमीन लैंड पुलिंग के तहत ली जाए, लेकिन यदि वे नहीं मानेंगे तो फिर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक कलेक्टर एवं अध्यक्ष देवास विकास प्राधिकरण ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में बीते माह हुई थी। देवास के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र शंकरगढ़ तथा देवास सीनियर (रियासतकाल से पटवारी हल्के का नाम) की भूमि पर इंदौर-भोपाल बायपास के समानांतर एक सेक्टर रोड तथा मुख्य मार्ग क्रमांक-1 का निर्माण किया जाए।
जमीन खरीद-फरोख्त पर रोक
इसके लिए करीब 104 हेक्टेयर भूमि पर जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने का निर्णय हुआ। यहां नई योजना की भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 24 मीटर सेक्टर रोड, 30 मीटर मुख्य मार्ग क्रमांक-1 तथा 18 मीटर चौड़े एक रोड का प्रविधान किया गया।
Also Read: CG News: 39वें चक्रधर समारोह का आगाज, जमकर थिरके CM साय
इस योजना में 231 रकबे आ रहे हैं, जिनमें कुछ शासकीय के अलावा श्री विट्ठल मंदिर, जिम्नेश्वर महादेव और श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के नाम की जमीन भी शामिल है। इस आशय के राजपत्र का प्रकाशन बीते दिनों 30 अगस्त को राजपत्र में कर दिया गया।
अखबार में छपी सूचना तो पता चला
किसानों को इस योजना की भनक तक नहीं लगी। उन्हें तब पता चला जब तीन सितंबर को एक स्थानीय अखबार में योजना की घोषणा की सूचना प्रकाशित हुई। यह सूचना भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसानों को मिली। इसके बाद वे परेशान हो गए। इसके अंत में प्रकाशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस सूचना के राजपत्र में प्रकाशन की दिनांक से स्कीम में शामिल किए गए क्षेत्र के भीतर किसी प्रकार की भूमि का उपयोग या भवन में परिवर्तन या कोई भी विकास, संचालक नगर तथा ग्राम निवेश की अनुमति के नहीं करेगा।
इस सूचना से किसान आगबबूला हो गए और कलेक्टर कार्यालय जाकर प्राधिकरण के सीईओ अभिषेक शर्मा को शिकायत की। जानकारी के अनुसार प्राधिकरण किसानों से लैंड पुलिंग की तरह भूमि लेने के मूड में है। इसके तहत किसानों को उनकी भूमि की आधी भूमि विकसित करके दी जाएगी।
Also Read: 40 हजार लोगों के Ration Card निरस्त, सरकार को करनी पड़ रही अपील
किसानों के दोव-आपत्ति लिए जाएंगे
अभी स्कीम के आशय की घोषणा की है। किसानों के दावे-आपत्ति विधिवत लिए जाएंगे। दावा-आपत्ति निराकरण समिति आपत्तियों पर सुनवाई कर निराकरण करेगी।
अभिषेक शर्मा, सीईओ, देवास विकास प्राधिकरण