Indore News : सोशियो-कल्चरल लिट चौक का शुभारंभ, देशभर की हस्तियां जुटेंगी

Indore News : सोशियो-कल्चरल लिट चौक का शुभारंभ 16 दिसंबर को गांधी हॉल प्रांगण में सुबह 11.30 बजे से होगा। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्ट में देश की प्रसिद्ध शख्सियतें विभिन्न विषयों पर बोलेंगी।

Indore News : उज्जवल प्रदेश, इंदौर. सोशियो-कल्चरल लिट चौक का शुभारंभ 16 दिसंबर को गांधी हॉल प्रांगण में सुबह 11.30 बजे से होगा। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्ट में देश की प्रसिद्ध शख्सियतें विभिन्न विषयों पर बोलेंगी। इसमें बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता-गीतकार-फिल्मकार-लेखक शिरकत करेंगे। तीनों दिन शहर के तीन सौ से ज्यादा कलाकार कविता-कहानी-गीत-मिमिक्री और कला का प्रदर्शन करेंगे। पॉपुलर बैंड कनिष्क सेठ ट्रियो अपनी प्रस्तुति देगा। यह फेस्ट में प्रवेश नि:शुल्क है।

फिल्म-अभिनय-गीत-संगीत-साहित्य पर होंगी बातें

इस लिट चौक में लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, ख्यात गीतकार-अभिनेता स्वानंद किरकिरे, गीतकार राज शेखर, लेखक सत्य व्यास फिल्मों-अभिनय-गीत-संगीत-साहित्य पर बातचीत करेंगे। इस मौके पर वे श्रोताओं के सवालों के जवाब भी देंगे।

देश से जुड़े मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श

कर्नल गौतम राजऋषि, कर्नल सुशील तंवर, लेफ्टिनेंट कर्नल संजय शर्मा, मेजर जनरल विक्रमदेव डोगरा देश से जुड़े मुद्दों पर संबोधित करेगे। लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदरजीत रंधावा ऐसी पहली वीर नारी है जो अपने फौजी पति की शहादत के बाद फौज में शामिल हुई हैं। वे अपनी प्रेरणास्पद कहानी साझा करेंगी। लेफ्टिनेंट कर्नल गीतांजलि चौधरी भी वीर नारी हैं जो अपनी मार्मिक कहानी सुनाएंगी।

शहर के 300 से ज्यादा कलाकार देंगें प्रस्तुतियां

इस लिट चौक में शहर की रचनात्मकता और प्रतिभा के दर्शन भी होंगे। तीनों ही दिन 300 से ज्यादा कलाकार गांधी हॉल प्रांगण में चित्रकृतियां  प्रदर्शित करेंगे और लाइव पेंटिंग्स भी करेंगे। एक मंच ऐसा भी होगा जिसमें शहर के युवा और वरिष्ठ कलाकार लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इसमें गीत-कविता-कहानी-संगीत-मिमिक्री जैसी विधाओं में प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group