Ladli Behna Yojana : इंदौर में तेजी से चल रहा लाडली बहना रजिस्ट्रेशन का काम

Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना के आवेदन भरवाने के काम में इंदौर जिला तेजी से काम कर रहा है। यहां लगी अफसर और कर्मचारियों की टीमें हितग्राहियों की संख्या सर्वाधिक होने के बाद भी दूसरे जिलों की अपेक्षा तेजी से काम कर रही है।

Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन भरवाने के काम में इंदौर जिला तेजी से काम कर रहा है। यहां लगी अफसर और कर्मचारियों की टीमें हितग्राहियों की संख्या सर्वाधिक होने के बाद भी दूसरे जिलों की अपेक्षा तेजी से काम कर रही है। इस योजना में आवेदन के लिए तीस अप्रेल तक की तिथि निर्धारित है और इस अवधि में टारगेट में रखी गई बहनों के आवेदन भराने का काम करा लिया जाएगा।

इंदौर में भी 4.60 लाख बहनों के आवेदन इस अवधि में भरा लिए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला और बाल विकास इंदौर रामनिवास बुधौलिया के अनुसार 25 मार्च से शुरू हुए आवेदन भराने की काम में अब तक की प्रोग्रेस अच्छी है। जिले में पचास फीसदी महिलाओं के आवेदन भराए जा चुके हैं। और अभी इसके लिए तय तिथि के 21 दिन बाकी हैं। ऐसे में तय अवधि तक सभी 4.60 लाख महिलाओं के आवेदन भरा लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पचास फीसदी तक की प्रोग्रेस हासिल करने के बाद अब आने वाले दिनों में इस काम में दिक्कत नहीं होगी। जिला बड़ा होने और हितग्राहियों की संख्या अधिक होने से यह कम लग रहा है पर समय सीमा में काम हो जाएगा। जिन जिलों में टारगेटेड हितग्राहियों की संख्या कम है, वहां ज्यादा फार्म भराए जैसी स्थिति है लेकिन जहां अधिक संख्या होगी वहां समय लगना स्वाभाविक है।

14 दिन में ही हासिल कर लिया 50 फीसदी टारगेट

लाडली बहना योजना के आवेदन भराने का काम 25 मार्च से शुरू हुआ है। चौदह दिन की अवधि में इंदौर के अफसरों और कर्मचारियों की टीम ने ढाई लाख से अधिक महिलाओं के आवेदन भराने का काम पूरा कर लिया है। बड़ा जिला होने के बावजूद पूरा प्रशासन इस काम को तय तारीख से पहले पूरा करने की तैयारी में है और इसके लिए अफसरों की टीम पूरी ताकत से जुटी हुई है। प्रशासन के अफसर परियोजनावार भरे जाने वाले आवेदनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहां आवेदन भरने में दिक्कतें आ रही हैं वहां प्रशासन और विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button