Latest MP News : मऊगंज बनेगा उद्योगपतियों के निवेश के लिए नया ठिकाना
MP News : प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा यूपी, झारखंड और बिहार के उद्योगपतियों को रीवा जिले के मऊगंज में जमीन उपलब्ध कराई जा रही है।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा यूपी, झारखंड और बिहार के उद्योगपतियों को रीवा जिले के मऊगंज में जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। यहां उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर के लिए डेवलप किए गए औद्योगिक भूखंडों की उपलब्धता के बाद यूपी के निवेशकों ने यहां निवेश में रुचि दिखाना शुरू कर दिया है। इसको लेकर रीवा में आईए रीवा पैटर्न पर कार्यशाला में निवेशकों ने 250 करोड़ के निवेश पर सहमति दी है।
मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में घुरेहटा, हनुमना और पटेहरा में बनाए गए औद्योगिक क्षेत्रों में सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी के उद्योगपतियों ने रुझान दिखाया है। इसको लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने निवेश के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों का चयन किया है, उसके बाद यहां के युवाओं को रोजगार मिलने के अवसर भी बढ़ेंगे।
तीन दिन पहले हुई कार्यशाला में फूडपार्क, इथेनॉल संयंत्र, पफन ग्लास तथा फ्लोरमिल सहित पर्यटन के क्षेत्र में फिल्म शूटिंग स्टूडियो, रिसोर्ट व टूरिस्ट स्पॉट स्थापना पर सहमति मिली है। रीवा कलेक्टर ने इसको लेकर प्रयागराज में हुई कार्यशाला में आर्थिक समृद्धि के लिए रीवा में निवेश करने और निवेशकों को हर संभव मदद व सुविधाएं देने के लिए आश्वस्त किया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार विजन और मिशन के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने कहा कि घूमा-कटरा का औद्योगिक क्षेत्र भी प्रयागराज से नजदीक है जहां अधोसंरचना विकास के कार्य व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही रीवा जिले के गुढ़, मऊगंज, हनुमना क्षेत्र में भी औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यम स्थापना की अनुकूलताएं हैं।
प्राकृतिक संसाधनों, खनिज संपदाओं, पर्यटन क्षेत्रों, कृषि आदि से समृद्ध जिले में निवेशकों को निवेश के लिए उपयुक्त है। रीवा तेजी से विकसित होता हुआ जिला है जहां उद्यमियों व अन्य सभी नागरिकों की पूरी तरह सुरक्षा की गारंटी है।