MP News : सीएम शिवराज हलमा उत्सव में लेकर पहुंचे गैंती, किया श्रमदान
Latest MP News : CM शिवराज सिंह झाबुआ जिले में हलमा उत्सव में शामिल होने के लिए गैंती लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने हाथीपावा में आदिवासी समाज के हलमा उत्सव में हिस्सा लिया और श्रमदान कर भागीदारी की।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, झाबुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को झाबुआ जिले में हलमा उत्सव में शामिल होने के लिए गैंती लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने हाथीपावा में आदिवासी समाज के हलमा उत्सव में हिस्सा लिया और श्रमदान कर भागीदारी की। उन्होंने इस दौरान कहा कि हलमा अद्भुत उत्सव है।
यह उत्सव भीलों के बीच मनाया जाता है जिसमें समाज के संकटग्रस्त परिवार को संकट से उबारने के लिए भील समाज द्वारा एकजुट होकर परमार्थ की भावन से श्रमदान कर उसकी मदद की जाती है। इस परम्परा में सीएम चौहान ने भी भील समाज के लोगों के बीच पहुंचकर अपनी भागीदारी की। सीएम चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ योजनाओं को लेकर संवाद भी किया।
उन्होंने यहां लोगों से सीधा संवाद भी किया और इसके बाद वे झाबुआ पहुंचे और विकास यात्रा के समापन में शामिल हुए। सीएम चौहान इसके बाद सीहोर जिले के बकतरा पहुंचेंगे और विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि कल प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी झाबुआ पहुंचे थे और वहां उन्होंने हलमा उत्सव में शामिल होकर आदिवासी समाज के लोगों के श्रमदान में हिस्सा लिया था।