MP News : नीमच में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत; 4 घायल

MP News : मनासा रोड पर शनिवार सुबह 6 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और बच्चों सहित 4 लोग घायल

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच में मंदसौर मनासा रोड पर शनिवार सुबह 6 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और बच्चों सहित 4 लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि ग्लेंडर मशीन से वैन को काटकर शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, 3 मृतकों के शव को मनासा शासकीय चिकित्सालय में रखा गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

हादसे की वजह के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह मौसम ठंडा होने के चलते ड्राइवर को गाड़ी चलते समय नींद लग गई। जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई मंदसौर की तरफ से आ रही वैन रुपावास के नजदीक रोड के पास खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसी।

घटना में देवरी खवासा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में संदीप पिता बंसीलाल पाटीदार उम्र 35 वर्ष सुशीला बाई पति बंशीलाल पाटीदार 65 वर्ष, जयंती बाई उम्र 32 वर्ष की मौत हुई है। वहीं 4 घायलों में चेतना बाई उम्र 12 वर्ष, नयन उम्र 10 वर्ष, पप्पू पाटीदार उम्र 35 वर्ष, कमला बाई उम्र करीबन 55 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंदसौर की तरफ से आ रही वेन रुपावास के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। परिवार किसी काम से उज्जैन आया था और यहां से वापस लौट रहा था। मृतक मंदसौर के देवरी खावसा गांव के रहने वाले हैं ओर एक ही परिवार के हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group