MP News: अब इंदौर रेलवे स्टेशन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, 900 करोड़ से होगा कायाकल्प
Latest MP News: इंदौर रेलवे स्टेशन की जल्द ही कायापलट होने वाली है। इसका री-डेवलेपमेंट किया जा रहा है जिसके बाद यह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन जाएगा। यहां एआइ-आटोमेशन तकनीक के साथ ही इंदौर की विरासत भी देखने को मिलेगी।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. इंदौर रेलवे स्टेशन की जल्द ही कायापलट होने वाली है। इसका री-डेवलेपमेंट किया जा रहा है जिसके बाद यह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन जाएगा। यहां एआइ-आटोमेशन तकनीक के साथ ही इंदौर की विरासत भी देखने को मिलेगी। इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलेपमेंट के टेंडर जल्द होंगे।
एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि रेलवे बोर्ड के पास इस संबंध में प्रस्ताव पहुंच चुका है। जल्द टेंडर होते ही काम भी शुरू हो जाएगा। यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं जुटाई जाएंगी। वर्तमान स्टेशन से लेकर यूनिवर्सिटी की सीमा तक स्टेशन बनेगा। करीब 900 करोड़ में बनने वाले इंदौर रेलवे स्टेशन पर एआइ तकनीक पर आधारित सीसीटीवी कैमरे होंगे। वहीं, वॉशरूम आॅटोमेशन तकनीक पर होंगे।
ALSO READ: अब FDR तकनीक से बनेंगी प्रदेश में क्वालिटी सड़कें, लागत भी होगी आधी
स्टेशन पर एआइ और आॅटोमेशन पर आधारित सर्विसेस वॉश रूम के साथ लिफ्ट, एस्क्लेटर, वेटिंग एरिया, डिजिटल लॉकर, सिंगल पाइंट फैसिलिटी, फूड जोन, गाइडेंस बोर्ड, फीडिंग रूम, किड्स जोन, थियेटर, मॉल, होटल आदि बनना है। सबसे खास ट्रेवलेटर होगा, इसकी मदद से लोग बिना पैदल चले मुख्य स्टेशन से पार्क रोड स्टेशन पर पहुंच जाएंगे। यात्रियों को शहर की विरासत भी स्टेशन पर देखने को मिलेगी।
50 साल की जरूरतों के हिसाब से अत्याधुनिक सुविधा से लैस
स्टेशन को 50 साल की जरूरतों के हिसाब से अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। पहले स्टेशन पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना था, लेकिन अब इसे रेलवे खुद ही बनाएगा। आधा रेलवे बनाएगा, वहीं आधा पीपीपी मॉडल पर बनेगा। दो चरणों में काम होना है। पहले मुख्य स्टेशन का काम होगा, इसके बाद यूनिवर्सिटी तक काम होगा।
Ladli Bahna Yojana: DBT और आधार अपडेट नहीं है तो नो टेंशन, करें यह काम