MP News : उज्जैन में श्रद्धालुओं से लूट करने वालों को पुलिस ने दिन में धरा
Latest MP News : इंदौर गेट के पास होटल कलश में पिस्टल तानकर श्रद्धालुओं से लूट करने वाले बदमाशों को उज्जैन पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए तीनों बदमाश इंदौर के हिस्ट्रीशीटर निकले।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. इंदौर गेट के पास होटल कलश में शनिवार-रविवार रात को पिस्टल तानकर श्रद्धालुओं से लूट करने वाले बदमाशों को उज्जैन पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस को देख कर भाग रहे बदमाश घायल भी हुए। पकड़े गए तीनों बदमाश इंदौर के हिस्ट्रीशीटर निकले।
पुलिस की घेराबंदी में तीनों के पैरों में चोट आई हैं। बदमाशों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां तीनों को भर्ती किया। यह वारदात इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर आरिफ पिता अब्दुल हमीद 33 साल ने साथी तौफिक पिता शब्बीर खान 24 साल व अहसान उर्फ भय्यू पिता अनवर खान 31 साल के साथ मिलकर की थी।
एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार धर्मबड़ला के पास खड़ी हुई है। पुलिस यहां पर पहुंची, पुलिस को देखकर इसमें बैठे बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ा, इस दौरान भागते हुए तीनों के पैर में चोट लग गई। आरोपियों के पास से एक चाकू, नकली पिस्टल तथा सोने की एक चैन व अंगूठी, चांदी का ब्रेसलेट और 18 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। तीनों को अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
तीनों बदमाश उज्जैन आए थे, तीनों ने नशा किया। इसके बाद तीनों ने नीलगंगा क्षेत्र में कार पार्क की। यहां से पैदल पटरी क्रॉस करते हुए इंदौर गेट की तरफ निकले। सड़क पार करने के बाद यह तीनों होटल कलश में घुस गए। फर्स्ट फ्लोर पर रिसेप्शन के पास सो रहे कर्मचारी को जगाया और उसके साथ मारपीट की व हाथ बांध दिये। इसके बाद उन्होंने होटल के दो अलग-अलग कमरे खुलवाये और यहां पर ठहरे हुए लोगों को पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।