स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया
धार
स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, धार में बैंक ऑफ़ इण्डिया , के महाप्रबंधक लोकेश कृष्ण एन. बी. जी. म.प्र. व छतीसगढ़ एवं , श्यामलाल सुतार मुख्य प्रबंधक एन. बी. जी. म.प्र. व छतीसगढ़ के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें धार अंचल के आंचलिक प्रबंधक अनिल कुमार , उप आंचलिक प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा , उप आंचलिक प्रबंधक राहुल राय, अग्रणी जिला प्रबंधक बलराम बैरागी उपस्थित रहे। संस्थान की और से निर्देशक प्रवीण शर्मा ने स्वागत किया।
दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती पूजन के उपरांत उनके द्वारा संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण ले रहे 62 प्रशिक्षणार्थियों से भी चर्चा की गई। जिसमें महाप्रबंधक लोकेश कृष्ण ने सभी को बैंक ऑफ़ इण्डिया के माध्यम से लोन लेकर स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने एवं अपने कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करने हेतु प्रेरित किया। अंत में वृक्षारोपण वर्ष मना रहे हमारे संस्थान में उनके द्वारा अशोक का वृक्ष लगाया गया। संस्थान की ओर से संकाय सदस्य श्रीमती वर्षा जैन, संकाय सदस्य अक्षय मालवीय,ऑफिस असिस्टेंट रविंद्र बिरला एवं समस्त स्टॉप उपस्थित रहे।