Jabalpur Live: CM मोहन यादव ने जबलपुर को 409 करोड़ की दी सौगात, देखें अन्य घोषणाएं

Jabalpur Live CM Dr. Mohan Yadav : सीएम यादव बोले-अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्‍य है। मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। प्रदेश के पूरे मंदिरों को सरकार पुष्पों से और रोशनी से सजा आएगी हर घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा।

Cabinet Meeting | CM Mohan Yadav In Jabalpur Live: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- जबलपुर को 409 करोड़ रुपये की सौगात देते हुए विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। सीएम बोले- जबलपुर में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी। प्रदेश के पूरे मंदिरों को सरकार पुष्पों से और रोशनी से सजा आएगी, हर घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आगामी लोक सभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनानी है। अबकी बार चार सौ पार का लक्ष्‍य है।

नई शिक्षा नीति में रानी दुर्गावती की जीवनी पढ़ाई जाएगी – Jabalpur Live

सीएम यादव बोले-हर जिले में उद्योग लगाए जाएंगे। नई शिक्षा नीति में रानी दुर्गावती की जीवनी पढ़ाई जाएगी। बरगी डेम में प्रभावित क्षेत्र के पीडि़त लोगों को भूमि मिलेगी। विकास कार्य को लगातार बढ़ाते जाएंगे। हम मध्‍य प्रदेश को रोजगार एवं विकास युक्त राज्य बनाना चाहते हैं। मंच से उठकर रेम्प् पर चले तो सभी की नजर उन पर टिक गईं।

मध्‍य प्रदेश के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में मध्‍य प्रदेश है

सीएम बोले-मध्‍य प्रदेश के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में मध्‍य प्रदेश है। आज की बैठक में हमने रोजगार के अवसर कैसे बढ़ाए जाएं, इस पर चर्चा की। सभी अधिकारियों के साथ हमने विचार-विमर्श किया है। मां नर्मदा का आशीर्वाद है कि मुझे यहां आने का मौका मिला। हर गरीब के साथ सरकार खड़ी रहेगी। उनकी संवेदनाओं के हम साथी बनेंगे। उनके सुख-दुख के लिए हमेशा हिस्‍सेदार बनेंगे।

Also REad: Jabalpur Live: CM मोहन यादव ने कहा -जबलपुर में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, देखे लाइव स्ट्रीमिंग

कष्‍टों को मिटाना हमारी सरकार की जिम्‍मेदारी

मुख्‍यमंत्री बोले-वन ग्राम के अंदर लोगों के कष्‍टों को मिटाना हमारी सरकार की जिम्‍मेदारी है। जबलपुर की भूमि में 63 एकड जमीन पर आइटी पार्क का निर्माण हुआ है। 400 करोड़ का काम कराएंगे। बहुत जल्‍दी आइटी पार्क में भी आगे बढ़ेंगेे। 65 करोड़ की लागत से गार्मेंट एंड फैशन डिजाइनिंग के कलस्‍टर का काम भी यहां जल्‍द शुरू होगा। आठ सौ करोड़ की लागत से प्रदेश के सबसे बड़े लंबे एलिवेटेड कारीडोर का निर्माण किया जाएगा।

महाकोशल में बड़े-बड़े काम हुए

सिवनी, छिंदवाड़ा, शहडोल में मेडिकल कालेज, जबलपुर में सुपर स्‍पेशियलिटी हास्‍पिटल, नरसिंपुर में 4434 करोड़ के शक्‍कर पेंच लिंक सिंचाई परियोजना, बालाघाट, चिन्‍नौर के चावल को जीआइ टैग मिला है। बालाघाट, डिंडौरी, मंडला समेत पूरे संभाग में उद्योग लगाएंगे।

नमामि नर्मदा परियोजना के अंतर्गत 17 घाटों का निर्माण कराया जाएगा

सीएम बोले- नमामि नर्मदा परियोजना के अंतर्गत 17 घाटों का निर्माण कराया जाएगा। गौरीघाट और तिलवारा घाट में भी निर्माण किया जाएगा। अयोध्‍या और हरिद़वार की तर्ज पर घाटों का निर्माण होगा। आइटआइ से दीन दयाल चौराहा तक ओवर ब्रिज बना या जाएगा, इसकी मंजूरी देते हुए यहीं से हम घोषणा करते हैं।

Also Read: MP Cabinet Live: CM मोहन यादव पहुंचे जबलपुर, 409.53 करोड़ के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात

भंवरताल को दिया नया रूप, दिनभर जुटे रहे अधिकारी

नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों ने भंवरताल उद्यान का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों ने शक्तिभवन पहुंचकर यहां पर होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। गैरिसन ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्ट सौरभ सुमन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी प्रियंका शुक्ला सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नगर आगमन पर सदर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित होने वाली सभा के स्थल का लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button