MP News: कार के अंदर 9वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार

Latest MP News: जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में किशोरी जब घर वापस लौटी और उसने आप बीती सुनाई तो परिवार वालों के होश उड़ गए।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. प्रदेश के शहडोल में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी और एक मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में सामने आ गया। यहां 9वीं में पढ़ने वाली एक किशोरी के साथ तीन आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। जैसे ही मामला प्रकाश में आया तिलवारा पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिलवारा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को सोमवार को उसके परिचित शुभम रजक बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में ले गया। काफी देर तक किशोरी नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। कुछ देर बाद किशोरी जब घर वापस लौटी और उसने आप बीती सुनाई तो परिवार वालों के होश उड़ गए।

किशोरी ने बताया कि उसके साथ शुभम रजक (30 वर्ष) व उसके साथी आशीष कोरी (25 वर्ष) और जित्तू उर्फ जितेंद्र चौधरी ने सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे घर के पास वापस छोड़कर भाग गए। इसके तत्काल बाद किशोरी के स्वजन उसे लेकर तिलवारा पहुंचे।

Also Read: Sex Racket: अपनी बेटी की क्लासमेट्स से करवाती थी वेश्यावृत्ति, गिरफ्तार

जहां जबलपुर पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कर रात में ही छापामारी कर तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। नाबालिग छात्रा की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

तीनों आरोपित लो-प्रोफाइल

बताया जाता है कि आरोपित शुभम रजक गढ़ा में अंडे की दुकान लगाता है, जबकि जितेंद्र चौधरी पेशे से ड्राइवर है। वारदात के लिए जिस कार का उपयोग किया गया, वो भी जितेंद्र की ही है। इसी तरह से आशीष कोरी भी पेशे से मजदूर है।

आरोपित शहर से भागने की फिराक में थे

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपितों को अंदाजा हो चुका था कि मामले की एफआइआर हो गई है और वो बुरी तरह से फंस चुके हैं, इसलिए वो सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे कार से जबलपुर छोड़कर भागने की फिराक में थे। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई, जिसके बाद तत्काल घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त कर लिया गया है।

7th Pay Commission: 50 लाख कर्मचारियों की चुनाव के बाद फिर बढ़ेगी सैलरी

Related Articles

Back to top button