उमरिया में हैंडपंप से निकल रहा दिन रात पानी, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक हैंडपंप से दिन-रात 24 घंटे पानी निकल रहा है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि हैंडपंप से पानी निकालने के लिए किसी भी इलेक्ट्रानिक पंप का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

Latest Viral Video: उज्जवल प्रदेश, उमरिया. मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक हैंडपंप से दिन-रात 24 घंटे पानी निकल रहा है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि हैंडपंप से पानी निकालने के लिए किसी भी इलेक्ट्रानिक पंप का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। हैंडपंप से लगातार निकल रहा पानी स्थानीय लोगों में कौतुहल का विषय बन गया है और अनूठे हैंडपंप को देखने से लिए आस-पड़ोस के गांव वाले पहुंच रहे हैं।

उमरिया जिले में एक हैंडपंप दिन-रात लगातार बिना चलाए पानी उगल रहा है। आश्चर्यचकित करने देने वाली उमरिया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। हैंडपंप का पानी स्थानीय लोग पीने से लेकर ग्रामीण खेत की सिचाई आदि कार्यो में उपयोग करते है।

अचानक पुराना हैण्ड पम्प उगलने लगा पानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले के मानपुर ब्लॉक मझौली गांव में देखा गया है। मझौली गांव में सड़क के किनारे लगे पुराने हैंडपम्प गुरुवार को अचानक पानी उगलने लगा। बिना हैंडंपप चलाए या बिना किसी इलेक्ट्रानिक पंप की मदद से पानी उगल रहे नलकों को जिसने भी देखा वह दंग रह गया।

हैंपपंप का पानी गर्मी में भी कभी नहीं सूखा

आश्चर्यचकित करने देने वाला हैंडपंप एक दो नहीं, बल्कि 5 सालों से अधिक समय पुराना है। खास बात यह है कि पानी की शुद्धता भी ठीक रहती है और रिकार्ड है कि यह हैंडपंप कभी कड़ाके की गर्मी में नहीं सूखा। चमत्कारी हैंपपंप का उपयोग गांव के लोगों के अलावा वहां से गुजरने वाले मुसाफिर भी करते हैं।

Also Read: महिला MP ने किया संसद में डांस, जानें क्या हैं मामला, देखें वीडियो

वैज्ञानिकों का मत है भूमिगत जलस्तर एक निश्चित गहराई में कई बार अपना जल स्तर मेंटेन करता है, ऐसी स्थिति में कई बार नीचे पानी अधिक होने पर स्वतः ही पानी जमीन में छिद्र मिलने पर बाहर रिसने लगता है, लेकिन मझौली गांव में दिन-रात पानी उगल रहा नल रहस्य बन गया है।

Also Read: मेला देखने जा रहे एक बाईक पर 8 लोगों का परिवार, देखें वायरल वीडियो

यह वजह बताई पीएचई विभाग के अफसर ने

मामले पर पीएचई विभाग के अफसर का कहना है कि गांव में हैंडपंप के लिए वर्षों पहले बोरवेल किया गया था, तब से लगातार पानी जमीन से निकलना प्रारंभ हो गया था। रिसर्च से पता चला है कि जमीन के नीचे पानी का स्रोत का स्तर अच्छा है, इसलिए नलका पानी उगल रहा है।

24 घंटे पानी उगल रहा हैंडपंप

हालांकि वैज्ञानिकों का मत है भूमिगत जलस्तर एक निश्चित गहराई में कई बार अपना जल स्तर मेंटेन करता है, ऐसी स्थिति में कई बार नीचे पानी अधिक होने पर स्वतः ही पानी जमीन में छिद्र मिलने पर बाहर रिसने लगता है, लेकिन मझौली गांव में दिन-रात 24 घंटे पानी उगल रहा नल रहस्य बन गया है।

Gold Rate: 5000 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें क्या हैं भाव

Related Articles

Back to top button