श्री पूज्य सिंधी पंचायत एवं श्री झूलेलाल मंडल का संयुक्त आयोजन

नगर निगम महापौर, अध्यक्ष एवं समाज के तीनों पार्षदों को किया गया सम्मानित

खंडवा
पदम नगर स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा महोत्सव के दौरान श्री पूज्य सिंधी पंचायत एवं श्री झूलेलाल मंडल के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों द्वारा नगर निगम निर्वाचन के दौरान महापौर, अध्यक्ष एवं सिंधी समाज के तीनों वार्डों में विजय श्री दर्ज करने वाले तीनों पार्षदों का श्री पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी अध्यक्ष दादा गेहीराम सीतलानी के विशेष आतिथ्य में हार्दिक अभिनंदन करते हुए शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष भीमनदास जीवनानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि नगर निगम निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया। जिसमें पिछली बार के मुकाबले सिंधी समाजजनों द्वारा भाजपा को इस बार भरपूर साथ दिया गया और महापौर पद पर अमृता अमर यादव शोभायमान हुई। वही नगर निगम अध्यक्ष पद पर भाजपा के ही अनिल विश्वकर्मा नियुक्त हुए। नगर के पार्षद पद पर वार्ड में परचम लहराने वाले विजयी उम्मीदवार सिंधी बहुल्य क्षेत्र भैरोतालाब वार्ड 30 पदम नगर से माला देवी खटवानी, राजा दाहिर सेन सिंधी कॉलोनी वार्ड न. 37 से भाजपा के पवन गोस्वामी और रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड न. 38 से काजल सोनू लालवानी का ढोल नगाड़े के साथ उपस्थितजनों द्वारा हार्दिक अभिनंदन करते हुए शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर एवं निगम अध्यक्ष के साथ ही सभी विजयी पार्षदों ने भगवान श्री झूलेलाल जी के श्री चरणों में नतमस्तक होकर क्षेत्र के विकास करने का वचन देते हुए क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भीमनदास जीवनानी, जयरामदास थदानी, राजेश चैंलानी, अनिल गोलानी, उधवदास राजानी, भाटिया जी, मनोज उघलानी, प्रकाश थदानी, विनय चंचलानी, पदाधिकारी, सदस्यों आदि सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष गोवर्धनदास गोलानी एवं अंत में आभार गणेश गुरबानी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button