Khandwa News : खंडवा में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, कांग्रेसियों ने किया हंगामा

Khandwa News : असामाजिक तत्वों ने खंडवा में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी। गांधी जी की प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी जब कांग्रेसियों को लगी तो हंगामा शुरू हो गया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Khandwa News In Hindi : उज्जवल प्रदेश, खंडवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा (Mahatma Gandhi Statue) तोड़ दी. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. गांधी जी की प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही कांग्रेसियों (Congress Workers) ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने जाने को लेकर जिला कांग्रेस के लोगों में काफी रोष है. कांग्रेसी कार्यकर्ता अब जल्द ही इसी स्थान पर नई गांधीजी की प्रतिमा स्थापित करने के प्रयास में जुट गए हैं.

हंगामे के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज

खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के रनगांव ग्राम में गांधी चौक पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को शुक्रवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. सुबह जब लोग जागे तो उन्होंने प्रतिमा को खंडित देखा और इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. इधर महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ रणगांव पहुंचे.

इसके बाद कांग्रेसियों ने जावर थाने पहुंच कर मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने भी ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

20 साल पहले स्थापित की गई थी प्रतिमा

घटना को लेकर रणगांव के सरपंच कुंवर जी ने बताया कि गांधी जी की प्रतिमा लगभग 20 वर्ष पहले स्थापित की गई थी. शुक्रवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसे खंडित कर दिया. जब सुबह हमने यह स्थिति देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता राम पाल ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ना विकृत मानसिकता को दर्शाता है. हम इसकी निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा तोड़ा जाना कोई मामूली घटना नहीं है. यह सोची समझी साजिश है. इसके पीछे कौन लोग हैं उनका पता लगाया जाना चाहिए. जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट ने बताया कि रणगांव से सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी है. हमने ग्राम सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Show More

Related Articles

Back to top button