Khirkiya News : अतिक्रमण कर्ताओं को दिए दोबारा नोटिस 7 दिन का समय दिया

Khirkiya News : ललित बाथोले, खिरकिया. पत्रकार संघ की खबर का असर हुआ है पत्रकार संघ द्वारा लगातार अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही है

Khirkiya News : ललित बाथोले, खिरकिया. पत्रकार संघ की खबर का असर हुआ है पत्रकार संघ द्वारा लगातार अतिक्रमण कर्ताओं के खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही है जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद ने दोबारा नोटिस जारी कर अतिक्रमण कर्ताओं को उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 7 दिवस का समय दिया गया है अगर इन 7 दिनों में अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो नगर परिषद दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगी।

ज्ञात हो वार्ड नं 9 में अतिक्रमण कर्ताओं ने एक गली में अतिक्रमण कर उसे पूरी तरह से बाध्य कर दिया है जिसके दोनों ओर रहने वाले लोगों ने पक्के अतिक्रमण कर उक्त गली को बन्द कर दिया है लाल कुंआ से निकल कर गर्ल्स स्कूल तक जाने वाली मैन सड़क ले बदल की गली को बन्द करने की शिकायत कई बार पहले भी हो चुकी हैं लेकिन राजनीतिक निष्क्रियता के कारण उक्त अतिक्रमण नही हटाया गया पत्रकार संघ ने अतिक्रमण के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया ईसके असर से प्रशासन जागा और अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिश जारी किए है

बनाया पक्का मकान

जिन अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी किए गए है वह है विमल रांका,अमानो शरीफ,विजय भगीरथ,मुबारिक गफूर, रामदास भीका राठौर,पूनम छोगालाल, धर्मेंद्र नगिनचंद, मुकेश नगिनचंद,राकेश रामनारायण इन नौ लोगों को नगर परिषद ने नोटिस जारी किया है इनमें से एक अतिक्रमण करता ने उक्त सड़क और अतिक्रमण कर पक्का दो मंजिला इमारत खड़ी कर दी है अब देखना दिलचस्प होगा कि नगर परिषद सिर्फ़ नोटिस जारी कर इतिश्री कर देती है या शख्त कार्यवाही कर गली को अतिक्रमण मुक्त करवाती है।

इनका कहना है

अतिक्रमण करने वालो को दो बार नोटिस जारी किए गए हैं एक बार अंतिम नोटिस दिए जाएंगे उसके उपरांत पुलिस फोर्स बुलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
राजेन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खिरकिया

Related Articles

Back to top button