Khirkiya News : 16 नवंबर को खिरकिया पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
Khirkiya News : कमलनाथ के नेतृत्व में विधायक आरिफ मसूद द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 16 नवंबर को खिरकिया पहुंची, खिरकिया पहुंचते ही यात्रा का भव्य स्वागत किया गया
ललित बाथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News In Hindi : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व मेंभोपाल से बुरहानपुर तक विधायक आरिफ मसूद द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 16 नवंबर को खिरकिया पहुंची, खिरकिया पहुंचते ही यात्रा का भव्य स्वागत किया गया तिरंगे के साथ कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया, स्टेट हाईवे हरदा खंडवा रोड पर स्थित अगवान वेयरहाउस में मोहम्मद इस्माइल के नेतृत्व में भारत जोड़ो उप यात्रा का स्वागत किया गया ।
स्वागत समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ साथ आम नागरिक और आसपास के लोग भी उपस्थित थे। आरिफ मसूद के साथ हरदा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम पटेल पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने, अमर रोचलानी, के साथ-साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता आरिफ मसूद के साथ चल रहे हैं। अगवान वेयरहाउस में लगभग 1000 लोगों की उपस्थिति में आरिफ मसूद का भव्य स्वागत किया गया।
यहां पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष बद्री पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल, पार्षद वंदना ईरलावत, सोना शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भागीरथ खरबढ़िया, संग्राम सिंह इरालावत, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाराशर,संजय सिंह चौहान, विजय मिश्रा,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष रामनिवास पटेल, दीपक माहेश्वरी, गोविंद पटेल, रहमान नेताजी, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद अनवर, समेत खिरकिया छीपाबड़ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरिफ मसूद का गर्मजोशी से स्वागत किया।
आरिफ मसूद ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है यात्रा का मकसद वर्तमान में फैल रही नफरत बर्बादी बदहाली बेरोजगारी के खिलाफ भारत मैं बसने वाले प्रत्येक नागरिक को मोहब्बत और देश प्रेम का पैगाम देना है।
यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश को जोड़ने वाली यात्रा, एक तरफ नफरत है तो दूसरी तरफ आपसी प्रेम है , उन्होंने कहा कि हम सब आपस में यह सोच ले कि हमें नफरत की तरफ जाना है या बर्बादी की तरफ। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जातियों को जातियों से लड़ आती है समाज को समाज से दूर करती है और नफरत फैलाती है।
यह यात्रा देश प्रेम के अलग जगाने वाली और राष्ट्र को मजबूत करने वाली यात्रा है। आरिफ मसूद ने खिरकिया में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा किए गए सम्मान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आयोजक समिति को धन्यवाद दिया।