Khirkiya News : कॉलोनाइजरों कर रहा था अतिक्रमण, SDM ने दिया स्थगन आदेश
Khirkiya News : वार्ड नं 10 में कॉलोनाइजरों रमेश चंद्र पिता पूनमचंद बाफना व उनके पुत्र के द्वारा उनकी कॉलोनी के बगल में स्तिथ भूमि पर तार फेंसिंग उखाड़ कर सीमेंट की दीवार खड़ी की जा रही थी
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Latest Khirkiya News in Hindi : खिरकिया के वार्ड नं 10 में स्तिथ कालोनी के कॉलोनाइजरों रमेश चंद्र पिता पूनमचंद बाफना व उनके पुत्र के द्वारा उनकी कॉलोनी के बगल में स्तिथ भूमि पर तार फेंसिंग उखाड़ कर सीमेंट की दीवार खड़ी की जा रही थी एवं अतिक्रमण करने की नीयत से बाउंड्रीवॉल करने की कोशिश कर रहे रमेश चंद्र बाफना को स्थगन आदेश दिया गया
क्या है मामला
रमेश चंद्र बाफना के भाई सुरेश चंद्र बाफना के द्वारा खसरा नम्बर 470/10 का रकबा 0.648 हैक्टेयर भूमि सन 2008 में राजनांदगांव छत्तीसगढ़ निवासी किशोर कुमार पिता स्व. भंवरलाल वैध को बेची जा चुकी है उक्त भूमि रमेश बाफना के दक्षिण दिशा में स्तिथ है और इनकी कॉलोनी से लगी हुई है लेकिन रमेश बाफना के द्वारा किशोर कुमार की भूमि और अतिक्रमण करने की नीयत से बगैर नापतौल किए ही तार फेंसिंग उखाड़कर पक्की दीवार उठाई जा रही है
जिसकी शिकायत किशोर कुमार द्वारा एसडीएम व डायवर्सन अधिकारी खिरकिया को की गई थी शुक्रवार को एसडीएम महेश कुमार बह्मना के साथ में नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र श्रीवास्तव मौके पर जाकर देखा जहां रमेश बाफना के साथ उसका पुत्र बाउंड्रीवॉल का काम करवा रहे थे एसडीएम व सीएमओ ने काम रोकने व न्यायालय में प्रकरण चलने की समझाइस दी जिसपर रमेश बाफना का पुत्र बत्तमीजी करते हुए अधिकारियों को ही आने का कारण पूछने लगा।
जिसे अधिकारियों ने इग्नोर करते हुए वहां से चले गए तथा एसडीएम ने कार्यालय पहुंचकर स्थगन आदेश जारी किया आदेश में निर्देश दिए गए कि कालोनी में कोई भी निर्माण कार्य हो रहे उनपर तत्काल रोक लगा दें तथा आगामी तारीख 21 नवंबर को दोपहर दो बजे उक्त भूमि संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज लेकर उक्त न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित हो।
इनका कहना है
मौके पर जाकर कॉलोनाइजरों के द्वारा जो कार्य किया जा रहा था उसे तत्काल रुकवाया और स्थगन आदेश दिया गया है।
महेश कुमार, बम्हना एसडीएम, खिरकिया