Khirkiya News: मंडी में एक घण्टे तक आरोपियों ने मचाया तांडव पत्रकार के भाई को किया घायल

Khirkiya News: खिरकिया. कृषि उपज मंडी खिरकिया में बुधवार को ट्रेक्टर ट्राली में भरकर आए लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने हाथो में लोहे के पाइप व लाठियां लेकर लगभग 1 घण्टे तक आतंक मचाया व जो मिला उसको मारा गालियां दी और भाग भी गए।

Khirkiya News: खिरकिया. कृषि उपज मंडी खिरकिया में बुधवार को ट्रेक्टर ट्राली में भरकर आए लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने हाथो में लोहे के पाइप व लाठियां लेकर लगभग 1 घण्टे तक आतंक मचाया व जो मिला उसको मारा गालियां दी और भाग भी गए। ‏जानकारी के अनुसार नगर का व्यापारी व पत्रकार पंकज तंवर का छोटा भाई प्रवीण उर्फ बब्बू तंवर की पटाखा दुकान हाई स्कूल ग्राउंड में लगी है किसी काम से प्रवीण मंडी में आया तो वहां पहले से ही कुछ लोग हाथो में पाइप व लाठी लेकर गालियां दी रहे थे जो शंख्या में बहुत ज्यादा थे कुछ लोग हम्माल संतोष व दिनेश के साथ मारपीट कर रहे थे उसी समय प्रवीण तंवर एक तरफ खड़ा होकर जेब से मोबाइल निकाला इतने में वहां कुछ हथियार बन्द लोग आए और एव देखा ना ताव प्रवीण पर टूट पड़े अपने उपर हुए अचानक हमले के कारण प्रवीण उर्फ बब्बू भी घबरा गया तभी दो व्यक्तियों ने यूके सर पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया जिससे खून बहने लगा तभी एक नए पैर पर लाठी से वार किया जिससे प्रवीण का दांया पैर टूट गया और यह जमीन और गिर पड़ा इसे जमीन पर गिरा देख हमलावर भाग गए तभी वहां मौजूद लोगों ने प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया व परिजनों को सूचना दी जानकारी लगते ही नगर के सभी पत्रकार व जानने वाले अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हरदा रेफर कर दिया जहां प्रवीण का इलाज चल रहा है

 

पुलिस के अनुसार खिरकिया से सटे किल्लोद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गड़बड़ी के नाथूराम नायक (बंजारा) समाज जो ऑटो चालक है उसका एक दिन पहले छिपावड थानांतर्गत ग्राम चौकड़ी निवासी विनोद माली व भगवान महाजन व अन्य के साथ मंडी में बेल्डिंग के रुपयों को लेकर विवाद हुआ था उसके बाद आज यह घटना घटी जिसकी तस्दीक जारी है

 

खिरकिया नगर के बीचोबीच बनी कृषि उपज मंडी में दिनदहाड़े हुए हंगामे की वारदात से व्यापारी के साथ साथ गांवो से फसल बेचने आने वाले किसानों में भय का माहोल बना हुआ है खिरकिया मंडी में इस समय फसल बेचने की भीड़ लगी रहती है इसके साथ ही किसान भी शाम को नगद रुपया लेकर गांव जाते हैं शांतिप्रिय खिरकिया में जिले के बाहर से किसान उपज बेचने आते हैं ऐसे में दिनदहाड़े सेकड़ो लोगों का बाहर से आकर वारदात करके वापस भाग जाना लोगों के लिए बेहद चिंता का विषय बन गया है ।

इनका कहना है

हमारे पास हम्मालों का आवेदन आया है कि उनकी सुरक्षा की जाए हमने उक्त आवेदन को थाना व उच्च अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया है।

दीपक चतुर्वेदी मंडी सचिव खिरकिया

अभी 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ जारी है वीडियो फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारियाँ की जाएगी बलवा, शासकीय संपत्ति को नुकशान सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

उधयभान सिंह, एसडीओपी खिरकिया

Related Articles

Back to top button