Khirkiya News : करणी सेना के संभाग प्रवक्ता लल्लन राजपूत की पद यात्रा पहुंची खिरकिया
Khirkiya News : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले भोपाल में होने जा रहे जन आंदोलन को लेकर करणी सेना संभाग प्रवक्ता लल्लन राजपूत नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले के एक एक गांव जाकर भोपाल आने का निमंत्रण दे रहे है।
- करणी सेना खिरकिया का हुआ नगर गठन, शेखर राजपूत बने अध्यक्ष
खिरकिया
Khirkiya News : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले भोपाल में होने जा रहे जन आंदोलन को लेकर करणी सेना संभाग प्रवक्ता लल्लन राजपूत नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले के एक एक गांव जाकर भोपाल आने का निमंत्रण दे रहे है। उनके द्वारा लगभग 800 किलोमीटर की यात्रा हो चुकी है अभी खिरकिया तहसील के ग्रामों में पद यात्रा चल रही है।
जहा करणी सेना द्वारा सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग से आव्हान किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत खिरकिया बैठक में मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने 21 सूत्रीय मांगों को बताया इसके बाद इसकी विस्तृत जानकारी संभाग प्रवक्ता लल्लन सिंह राजपूत ने दी।
लल्लन जी ने बताया की जातिगत ना होते हुए आरक्षण का आधार सिर्फ आर्थिक होना चाहिए, ST SC Act में बिना जांच के गिरफ्तारी ना हो, गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए, किसानों को लेकर भी कई मांगे रखी गई है, EWS शिक्षकों की भर्ती शीघ्र की जाए, जिसमे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ही भर्ती दि जाए।
इस प्रकार की 21 मुख मांगो को लेकर पूरे प्रदेश में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बड़े जोर शोर से पहल कर रही है। साथ ही राजपूत परिषद अध्यक्ष संग्राम सिंह इलाहाबाद के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए सभी युवाओं को मजबूती से कार्य करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया बैठक का अगला बिंदु करणी सेना नगर टीम का गठन रहा जिसमें विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई करणी सेना नगर टीम अध्यक्ष पद पर शेखर राजपूत को नियुक्त किया गया।
वहीं उपाध्यक्ष विजेन्द्र राजपूत, शुभम राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत, दीपक दरबार, मीडिया प्रभारी ललित चौहान, सह मीडिया प्रभारी विवेक राजपूत, कोषाध्यक्ष राजू राजपूत, सह कोषाध्यक्ष राजा राजपूत, सचिव शिवशंकर राजपूत, सह सचिव भवानी राजपूत को नियुक्त किया गया वही करणी सेना तहसील इकाई की टीम में भी जिला टीम के द्वारा पदों पर नियुक्ति की गई
जिसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम राजपूत उपाध्यक्ष भरत पटेल संगठन मंत्री गोलू राजपूत एवं महामंत्री कुलदीप सिंह राजपूत को नियुक्त किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक के अंत में आभार राजपूत परिषद कोषाध्यक्ष घनश्याम सोनेर के द्वारा व्यक्त किया गया। साथी उपस्थित सभी सामाजिक के द्वारा छीपाबड़ महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।