Khirkiya News : अवैध रेत, गिट्टी, मुराम के उत्खनन व परिवहन को लेकर खनिज उड़न दस्ते ने की कार्रवाई, मचा हड़कंप
Khirkiya News : अवैध रेत गिट्टी मुरूम परिवहन को लेकर अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और मध्य प्रदेश संचनालय भोमिकी तथा खनिकर्म उड़नदस्ता दल भोपाल नर्मदा पुरम संभाग द्वारा कार्रवाई की गई
- मोरम के परिवहन सहित उत्खनन और हंडिया क्षेत्र की रॉयल्टी की खनिज विभाग ने की जांच
ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, खिरकिया
Khirkiya News : क्षेत्र में अवैध रेत गिट्टी मुरूम परिवहन को लेकर समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और मध्य प्रदेश संचनालय भोमिकी तथा खनिकर्म उड़नदस्ता दल भोपाल नर्मदा पुरम संभाग द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें वाहन डंपर 10 पहिया क्रमांक एमपी 47. एच 0295 रेत से भरी थी जिसमें ड्राइवर अनिल को पकड़ा गया और उसे चिपड थाने में अभिरक्षा में खड़ा कराया गया
वहीं नगर में दाने बाबा बाबा के सामने स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी का भी निरीक्षण किया गया और उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे एक दाल मिल मैं मुराम का परिवहन कर डाली गई थी जिसको लेकर परिवहन करता द्वारा रॉयल्टी कुंजर गांव हंडिया तहसील की बताई गई है जो कि समझ से परे है जिसकी जांच उड़न दस्ते की टीम द्वारा भेजी गई टीम द्वारा बताया गया कि कार्रवाई हमारे विभाग को जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे
क्या था मामला
शनिवार को समाचार पत्रों में प्रमुखता से मोरम के अवैध उत्खनन व परिवहन सहित रॉयल्टी की हेरा फेरी संबंधित शिकायतों को लेकर खबरों का प्रकाशन प्रमुखता से किया गया था जिसमें बताया गया कि नगर में मुराम का कारोबार खूब फल फूल रहा है साथ ही अवैध उत्खनन कर क्षेत्र मे मुराम बेची जा रही है
वहीं नगर में एक निर्माणाधीन कॉलोनी में मुरम सप्लाई भी की गई है और उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे एक दाल मिल में इसी तरह डाफरो के माध्यम से मुरम का परिवहन किया गया है और रॉयल्टी हंडिया क्षेत्र की बताई गई है और मुरम का अवैध परिवहन कहीं और से किया गया है जिसको लेकर समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए गए थे
इनका कहना
हमारे उड़न दस्ते की कार्रवाई की जानकारी कार्यालय संबंधित होती है जो कि पीआरओ के माध्यम से दी जाती है
धनराज काटोलकर, उड़नदस्ता खनिज नर्मदापुरम
मुझे इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है की क्या कार्रवाई हुई है
डीके सिंह, खनिज शाखा प्रभारी व संयुक्त कलेक्टर हरदा