मैहर के बेरमा में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद, छह घायलों को मैहर जिला अस्पताल में किया भर्ती

मैहर/सतना
मध्‍य प्रदेश में मैहर के बेरमा गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जान पर बन आई। कई घायल हुए, जिन्‍हें अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। विवाद में के बाद पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना है।

सभी घायलों को मैहर के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया

जमीनी विवाद में मारापीटी के दौरान दोनों पक्षों के लोग लाठी लेकर बाहर निकल आए और एक-दूसरे पर प्रहार करने लगे। मारापीटी में करीब छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मैहर के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया।

हालत गंभीर होने पर रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया

जिला अस्‍पताल के डाक्‍टरों ने प्राथमिकी उपचार करके जांच करने के दौरान बताया कि पांच लोगों की हालत तो स्थिर है, लेकिन युवक की स्थिति ज्‍यादा ही गंभीर है। ऐसा कहते हुए रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

रीवा मेडिकल के चिकित्‍सक बोले-छह घायलों में एक की हालत नाजुक

रीवा मेडिकल कालेज में स्थिति देखकर वहां के डाक्‍टरों ने गहन जांच करते हुए बोले- कि छह घायलों में एक की हालत नाजुक प्रतीत होती है। ऐसा कहकर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल कालेज अस्‍पताल रेफर कर दिया।

युवक ने जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल कालेज अस्‍पतालमें दम तोड़ दिया

स्‍वजन तत्‍काल जबलपुर युवक को लेकर रवाना हुए, लेकिन जिंदगी नहीं बचा सके। युवक ने जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल कालेज अस्‍पतालमें दम तोड़ दिया।

जमीन को लेकर विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था

दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा-आरोपियों की तलाश की जा रही है

मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इस पुरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

 

Related Articles

Back to top button