Latest Update : मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 पात्रता परीक्षा 2023- Middle School Recruitment 2023

MPPEB- MPTET 2023 : मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPPEB-MPTET Notice 2023) का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

MPPEB-MPTET Notice 2023 : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (Middle School Recruitment 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जो उम्मीदवारों ने एमपी के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर जारी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं। भर्ती बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

बता दें कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती (MP MSTET Notice 2023) के लिए पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया था आज मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ग 2 शिक्षक पात्रता परीक्षा (Middle School Recruitment 2023) का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 वर्ग 2 – (Middle School Recruitment 2023) पूरी जानकारी

1. आवेदन प्रारंभ की तिथि:-30/01/2023
2. आवेदन की अंतिम तिथि:-13/02/2023
3. परीक्षा की तिथि- 25 मार्च 2023 शुरू
4. आयु सीमा- 21वर्ष पूर्ण हो चुके हो
5. आवेदन शुल्क – UR – रु.500, SC/ST, OBC – रु.250
6. योग्यता

A. विषय शिक्षक योग्यता –संबंधित विषय में स्नातक (Graduation) के साथ बी.एड. (B.ED) या D.ED (शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा)
B.माध्यमिक शिक्षक खेल योग्यता – शारीरिक शिक्षा में 50% अंको के साथ स्नातक (बी.पी.एड./ बी.पी.ई.) अथवा उसके समकक्ष
D.माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज / एम. म्यूज / विद् / कोविद्/रत्न या बी.म्यूज के समकक्ष।
D.प्राथमिक शिक्षक खेल योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा / बी पी एड / बी पी ई / इसके समकक्ष
E.प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन वादन) योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन वादन में डिप्लोमा अथवा बी.म्यूज/एम. म्यूज / विद्/ कोविद्/रत्न या बी.म्यूज के समकक्ष।
F.प्राथमिक शिक्षक नृत्य-शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से नृत्य में डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.म्यूज नृत्य / एम. म्यूज नृत्य / नृत्य में विद/ कोविद / रत्न में पत्रोपाधि या बी.म्यूज नृत्य के समकक्ष ।

7. परीक्षा केंद्र (Examination City) : बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन
8. मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा विषयों की जानकारी – (MP Middle School Teacher Eligibility Test Subject List) : हिन्दी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, उर्दू भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, माध्यमिक शिक्षक ( खेल, संगीत – गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन वादन, नृत्य)

परीक्षा की योजना एवं पाठ्यक्रम

1. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे
2. पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे होगी।
3. पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे, जिनके चार विकल्प होंगे एक विकल्प सही होगा।
4. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। ऋणात्मक मूल्यांकन होगा। प्रति 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
5. प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे। भाग अ एवं भाग ब भाग अ सभी के लिए अनिवार्य होगा भाग व के अंतर्गत शामिल विषयो में से किसी एक विषय का चयन करना होगा।

MPPEB MPTET Varg 2- MP Teacher Bharti Varg 2 मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 Download Full Notification रूलबुक, पदों का विवरण, योग्यता, सिलेबस, नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें : Download

Related Articles

Back to top button