शराब कंपनी के गुर्दो ने भियाताल गाँव युवक की मारपीट की

बमीठा
शराब कंपनी के गुर्दा पाँच छः कारो में भरकर भियाताल गाँव कल शाम 7 बजे करीब  पहुचे  पन्ना जिला की शराब एक यादव बेचता था उसकी किराना की दुकान पर सभी कारे रुक गई कारो को देख दुकानदार कही छिप गया मूलचंद्र रैकवार दुकान पर आटा उठाने गया था कारो से एक साथ कई लोग लाठी डंडे लेकर उतरे इन्हें देखकर मूलचंद्र रैकवार वहाँ से भागा तो शराब कम्पनी के गुर्दो ने मूलचंद्र को पकड़कर मारपीट करने लगे यूवक की पिटाई देखकर गाँव के लोग एकत्र हो गए .

लोगो को एकत्र होता देख शराब कम्पनी के गुर्दे कारो में बैठकर भागने लगे गाँव के लोगो ने शराब कंपनी कारो पर पत्थर मारे कई कारो के शीशे टूटे गाँव के आधा सैकड़ा लोगों ने मूलचंद्र को लेकर बमीठा थाने पहुँचे शराब कम्पनी के पाँच लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया
शुभांशु शुक्ला खजुराहो।।

Related Articles

Back to top button