अम्बाह पोरसा की सम्बंधित ग्राम पंचायत सीमा से 05 किलोमीटर की परिधि की मदिरा दुकानें रहेंगी बंद

मुरैना
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा मुरैना जिले में तीन चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव होना है। प्रथम चरण में अम्बाह एवं पोरसा की ग्राम पंचायतों में 25 जून को मतदान होना है। आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना श्री बक्की कार्तिकेयन द्वारा सम्बंधित ग्राम पंचायतों के 05 किलोमीटर क्षेत्र की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय प्रतिबंधित किये जाने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।     

साथ ही इस अवधि में मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों एवं अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों (उतरप्रदेश का आगरा जिला एवं राजस्थान का धौलपुर एवं करौली जिला) की वे मदिरा दुकाने भी, जो बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत सीमा से 05 किलोमीटर की परिधि में संचालित हैं, वे बंद रहेंगी। 

Related Articles

Back to top button