21 अक्टूबर को मनेगा पुलिस स्मृति दिवस

Police Commemoration Day : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल की भाँति इस साल भी 21 अक्‍टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा।

Police Commemoration Day : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल की भाँति इस साल भी 21 अक्‍टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा। यहाँ लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक स्थल पर प्रात: 8 बजे पुलिस परेड का आयोजन होगा। पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की फुलड्रेस फायनल रिहर्सल 19 अक्‍टूबर को प्रात: 8 बजे लाल परेड मैदान पर होगी।

मध्यप्रदेश में इस साल कर्तव्यवेदी पर प्रदेश के 16 पुलिस जवान शहीद हुए हैं। शहीद कर्मियों में कार्यवाहक निरीक्षक स्‍व. कचरूलाल राठौर, उप निरीक्षक स्‍व. राजकुमार जाटव, सहायक उप निरीक्षक स्‍व.सुरेश चौहान, उप निरीक्षक स्‍व. विनोद शंकर यादव, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक स्‍व. बलीराम धाकड़, प्रधान आरक्षक स्‍व. नीरज भार्गव, प्रधान आरक्षक स्‍व.बच्‍चू सिंह जाट, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्‍व.मानसिंह भूरा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्‍व.राजेन्‍द्र सिंह यादव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक स्‍व.लक्ष्‍मीनारायण गौर, आरक्षक स्‍व.अमरदीप चौधरी, आरक्षक चालक स्‍व.रणजीत डोडवे, आरक्षक स्‍व.संतराम मीना, आरक्षक स्‍व.सत्‍येन्‍द्र सिंह दांगी, आरक्षक स्‍व.कमलेन्‍द्र यादव एवं आरक्षक स्‍व.ऋषिकेश गुर्जर शामिल हैं। राजधानी भोपाल की तरह प्रदेश भर की विभिन्न पुलिस इकाईयों में भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा।

Back to top button