MP Board 10th 12th Result 2023 Out: एमपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ से करें Download

MP Board 10th Result 2023, MP Board 12th Result 2023 Live Updates: MPBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज दोपहर साढ़े 12.30 बजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर हुआ।

MPBSE MP Board Result 2023 | MP Board 10th 12th Result 2023 | Sarkari Result 2023 | mpresults.nic.in | mpbse.nic.in LIVE: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 25 मई को हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित (MP Board Result) किया। हाल ही में बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, मध्य प्रदेश बोर्ड ने छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर (MP Board 10th Result) लिया है तथा छात्रों की प्रोविजनल मार्कशीट को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हो गया। दोपहर साढ़े बारह बजे स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार ने माशिमं के आडिटोरियम में सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से रिजल्‍ट जारी किया। इसके साथ-साथ 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए गए। दसवीं में मृदुल पाल ने प्रदेशभर में शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त किया है। दसवीं में छात्रों के मुकाबले एक बार फिर छात्राएं आगे रहीं। दसवीं में 66 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रहीं।

विद्यार्थी अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। पिछले साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 59.54 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इनमें से 62.47 प्रतिशत छात्राएं और 56.84 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। पिछले वर्ष 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने 496 अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया था।

Also Read: IAS नीलकंठ टेकाम होंगे बीजेपी में शामिल, VRS के लिए दिया आवेदन

10वीं की मैरिट लिस्ट में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी। इंदौर का मृदुल कुमार ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कक्षा 12वीं में 8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को परिणाम घोषित कर दिया। इसमें इंदौर जिले से परीक्षा देने वाले करीब 90 हजार छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इन विद्यार्थियों की कापियां ग्वालियर में जांचने के लिए भेजी गई थी। 10 मई तक सारे जिलों में कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ।

साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट घोषित करने के लिए समय दे (MP Board 12th Result) दिया है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की (MPBSE Result 2023) गई है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र रोल नंबर, स्कूल कोड व डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

यहां देखें रिजल्ट

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी करने वाला है। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद से ही इसका इंतजार था। गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे यह इंतजार खत्म हो जाएगा। इंदौर को

बच्चे और अभिभावक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in सहित www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://www.fastresult.in, www.examresults.netwww.examresults.net/mp पर देख सकते हैं। इन वेबसाइट के अलावा आप माध्यमिक शिक्षा मंडल का एप डाउनलोड कर उस पर भी अपना रोल नंबर डालकर देख सकते हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में केवल दो विषयों में फेल होने पर फिर से परीक्षा दे सकते हैं। दो से अधिक विषयों में फेल होने पर विद्यार्थी को अगले साल वापस परीक्षा होती है।

MP Board 10th Result Direct Link | MP Board 12th Result Direct Link

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक निर्धारित थी, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसके लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दें बीते दो साल से कोरोना के चलते बोर्ड ने भोपाल बुलाकर टॉपर्स को सम्मानित नहीं किया था। लेकिन इस बार मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा। ऐसे छात्रों को शिक्षा विभाग अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित व पुरस्कृत करेगा।

Madhya Pradesh Board of Secondary Education Examination Results -2023

HSC (Class 10th) Examination Results -2023
Declared on 25/05/2023 at 12:30 PM

HSSC (Class 12th) Examination Results -2023
Declared on 25/05/2023 at 12:30 PM

HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2023
Declared on 25/05/2023 at 12:30 PM

बोर्ड की परीक्षाएं इस बार कुल 3 हजार 852 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 3 हजार 99 सरकारी केंद्र व 753 निजी स्कूल शामिल थे। साथ ही मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने 324 केंद्रों को अति संवेदनशील व 294 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था। यहां स्कूल के बाहर कांस्टेबल तैनात किए गए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक साइट, एसएमएस व ऐप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

एमपी बोर्ड क्लास 10 टॉपर्स लिस्ट 2023

मध्य प्रदेश बोर्ड एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा के साथ एमपी बोर्ड क्लास 10 टॉपर्स लिस्ट 2023 भी जारी करेगा। पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 12 की टॉपर इशिता दुबे थीं, उन्होंने 500 में से 480 अंक हासिल किए थे। पिछले साल के एमपीबीएसई टॉपर्स की सूची नीचे देखें:

स्टूडेंट का नामरैंकमार्क्स
नैंसी दुबे1496
सुचिता पांडेय1496
आयुष मिश्रा2495
पार्थ नारायण2495
दिव्यांश मिश्रा3494

एमपी बोर्ड 12वीं के विद्यार्थियों को इस बार रिजल्ट में बोनस अंक भी मिले हैं। एमपी बोर्ड बारहवीं के कुछ प्रश्न पत्रों में गलत सवाल आने की वजह से बोनस अंक दिए गए हैं। संस्कृत में चार, हिंदी में एक, फिजिक्स में चार और गणित में चार अंक दिए गए। इस बार सभी जिलों से परीक्षा में अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट के ऐलान के साथ कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्ट्रीम के अनुसार कुल पासिंग प्रतिशत और लड़कों व लड़कियों में से हर कैटेगरी के लिए भी टॉपर का नाम घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यदि छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम आए हैं तो वे रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको सब्जेक्ट वाइस फीस का भुगतान करना होगा।

Also Read: वेदों से ही निकला है विज्ञान, पर विदेशियों ने अपना नाम दिया: ISRO चीफ

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया था। हालांकि इस वर्ष नतीजों की घोषणा में करीब एक माह की देरी हुई है। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा था।

इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। इंदौर की प्राची अग्रवाल दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर तीसरे स्थान पर अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रहे।

मंत्री परमार ने पास हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जो असफल हुए हैं वे चिंता न करें। एक मौका और मिलेगा। कम अंक के कारण ऐसा हुआ है। अब अच्छे से मेहनत करें और रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देकर आगे बढ़ें। हम भी प्रदेश में और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे।

10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा के लिए इस बार प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूलों शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई। बोर्ड ने 52 सेंटर्स पर 10वीं की 57.04 लाख कॉपियां जांची। इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट की घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है।

Also Read: संघ लोक सेवा आयोग ने upsc.gov.in पर जारी किया रिजल्ट, यहाँ Download करें PDF

मंत्री ने कहा, कोरोना की वजह से जिन छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया था, इस कारण इस साल 12वीं के रिजल्ट प्रतिश में गिरावट आई है। 12वीं में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा ने स्टेट टॉप किया है।

इस साल 12वीं के 8 लाख 57 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल हैं। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चलीं। 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा किया। 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गई हैं।

विद्यार्थी अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। पिछले साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 59.54 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। इनमें से 62.47 प्रतिशत छात्राएं और 56.84 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। पिछले वर्ष 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने 496 अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया था।

10वीं की मैरिट लिस्ट में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी। इंदौर का मृदुल कुमार ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कक्षा 12वीं में 8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा है।

CM बोले, असफल होने पर चिंता नहीं करना, जून में एक मौका और देंगे

10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स को VIDEO संदेश दिया। उन्होंने कहा- प्यारे भांजे और भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। ‘रुक जाना नहीं योजना’ के जरिए आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

रुक जाना नहीं योजना में होगी परीक्षा

10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टूडेंट्स को VIDEO संदेश दिया। उन्होंने कहा- प्यारे भांजे और भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। ‘रुक जाना नहीं योजना’ के जरिए आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button