MP Board Result 2023: MPBSE एमपी बोर्ड रिजल्ट 12:30 बजे होगा घोषित, यहां पढ़‍िए हर अपडेट

MP Board Result 2023: मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE Board) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाने वाला है। विद्यार्थी यह परिणाम एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते

Latest MP Board Result 2023 News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज दोपहर साढ़े 12 बजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी होगा। एमपी बोर्ड 10वीं का परिणाम और एमपी बोर्ड 12वीं का परिणाम लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार दोपहर 12.30 बजे इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे। एमपी बोर्ड 12वीं के विद्यार्थियों को इस बार रिजल्ट में बोनस अंक भी मिले हैं।

एमपी बोर्ड बारहवीं के कुछ प्रश्न पत्रों में गलत सवाल आने की वजह से बोनस अंक दिए गए हैं। संस्कृत में चार, हिंदी में एक, फिजिक्स में चार और गणित में चार अंक दिए गए। इस बार सभी जिलों से परीक्षा में अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट के ऐलान के साथ कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्ट्रीम के अनुसार कुल पासिंग प्रतिशत और लड़कों व लड़कियों में से हर कैटेगरी के लिए भी टॉपर का नाम घोषित किया जाएगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद यदि छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम आए हैं तो वे रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको सब्जेक्ट वाइस फीस का भुगतान करना होगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया था। हालांकि इस वर्ष नतीजों की घोषणा में करीब एक माह की देरी हुई है। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा था।

MP Board Result 2023 : यहां पढ़ें लाइव अपडेट

रुक जाना नहीं ( ruk jana nahi exam ) जून अंत में

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स फेल होंगे, उन्हें जून अंत में रुक जाना नहीं एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह ने यह घोषणा की है।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पिछले साल बेटियों ने मारी थी बाजी

पिछले साल 2022 में एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे 495 अंकों के साथ प्रदेश में टापर रही थीं। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त हुई थी।

टॉपरों को एमपी बोर्ड कार्यालय भोपाल नहीं बुलाया

इस बार भी एमपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं के टॉपरों को परिणाम घोषणा के अवसर पर बोर्ड ऑफिस नहीं बुलाया है। कोविड से पहले मेधावी स्टूडेंट्स को बोर्ड ऑफिस पेरेंट्स के साथ बुलाया जाता था। एमपी बोर्ड हाईस्कूल और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
विद्यार्थी यह परिणाम एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

मोबाइल पर देख सकते हैं रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को मोबाइल पर भी देख सकते हैं, इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से MPBSE App डाउनलोड करें। इसके बाद रोल नंबर के साथ अन्य जानकारी डालकर सबमिट करें और रिजल्ट शो होने लगेगा।

10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी

भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार इसे जारी करेंगे।

पिछले साल 10वीं में छात्राएं रही थी टापर

2022 में एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे 495 अंकों के साथ प्रदेश में टापर रही थीं।

पिछले वर्ष 12वीं के सभी संकायों में छात्राएं रही थी टापर

पिछले साल 2022 में 12वीं के रिजल्ट में आर्ट्स, कामर्स, बायोलाली और मैथ्स चारों संकायों में छात्राएं टाप पर रही थीं।

18 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आज होगा खत्म

18 लाख विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। आज रिजल्ट आने के साथ इसका इंतजार खत्म हो जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button