MP Corona Update: प्रदेश में सामने आए कोरोना के 5 नए मामले, इन जिलों में अलर्ट जारी

MP Corona Update: एमपी में पिछले 24 घंटे में 50 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इनमें पांच नए मरीज सामने आए हैं. पॉजिटिविटी की दर 10 फीसदी तक पहुंच गई है.

MP Corona Update: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग लगातार नोवेल कोरोना वायरस पर नजर रख रहा है. एमपी में पिछले 24 घंटे में पांच नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इस प्रकार अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. पिछले कुछ दिनों से यहां पॉजिटिव मरीज लगातार घट रहे थे, मगर अचानक पांच मरीजों के सामने आ जाने से आंकड़ा फिर बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस पर लगातार नजर रखी जा रही है.

कोविड-19 को लेकर पिछले 24 घंटे में 50 मरीज के सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इनमें पांच नए मरीज सामने आए हैं. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 10 फीसदी तक पहुंच गई है. जिन शहरों में नए मरीज सामने आए, उनमें भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur) शामिल है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में एक नया मरीज सामने आया, जबकि इंदौर में तीन और जबलपुर में भी एक मरीज सामने आया है. इस प्रकार मध्य प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है.

इन शहरों में मौजूद है पॉजिटिव मरीज – MP Corona Update

हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना से अभी तक इस लहर में किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. अभी भी मध्य प्रदेश मौत का आंकड़ा 10786 पर ही रुका हुआ है. मध्य प्रदेश में कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. इनमें इंदौर पहले नंबर पर है. इंदौर में सबसे ज्यादा आठ सक्रिय मरीज मौजूद हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है. यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या तीन है.  इसके अलावा भिंड में एक मरीज मौजूद है. इसी तरह दमोह, जबलपुर, सीहोर और सीधी में भी एक-एक सक्रिय मरीज मौजूद है.

Read More

Related Articles

Back to top button