MP Election 2023 : गृहमंत्री नरोत्तम बोले- कांग्रेस को वचनपत्र नहीं बल्कि खेदपत्र करना चाहिए जारी

MP Election 2023 : गृहमंत्री डॉ नरोत्तम ने कांग्रेस द्वारा तैयार किए जा रहे वचन पत्र पर तंज कसते हुए कहा है कि पूर्व CM नाथ को खेदपत्र जारी करना चाहिए क्योंकि किसान कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ता समेत जितने भी वादे वचन पत्र में किए गए थे, उसे पूरा नहीं किया गया।

MP Election 2023 : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा तैयार किए जा रहे वचन पत्र पर तंज कसते हुए कहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ को खेदपत्र जारी करना चाहिए क्योंकि किसान कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ता समेत जितने भी वादे वचन पत्र में किए गए थे, उसे पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को नया वचन पत्र जारी करने की जरूरत नहीं है, पूर्व में बनाए गए वचन पत्र में सिर्फ तारीख बदल दें, काम हो जाएगा क्योंकि पिछली बार कांग्रेस ने कोई वचन निभाए नहीं हैं। मीडिया से चर्चा में मंत्री मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के फिटनेस और डांस को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिटनेस जारी कर दी है। कभी शरीर पर बेल्ट मारते हैं तो कभी दौड़ लगाते हैं। ऐसे में दिग्विजय अपनी फिटनेस दिखाने के लिए डांस कर रहे हैं। मिश्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी की यात्रा के पहले खेद पत्र जारी करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button