MP Election 2023 : कमलनाथ बोले – महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, माफिया राज दिया, घोटाले और घर-घर दारु दी

MP Election 2023 : उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. शिवराज व भाजपा ने पिछले 18 वर्षों में इस प्रदेश को क्या दिया, महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, घर-घर दारु दी, घोटाले दिए और माफिया राज दिया

MP Election 2023 : उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. शिवराज व भाजपा ने पिछले 18 वर्षों में इस प्रदेश को क्या दिया, महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, घर-घर दारु दी, घोटाले दिए और माफिया राज दिया, उज्जैन के महाकाल मंदिर की महाकाल लोक परियोजना का शुभारंभ मैंने किया था, हमने इसको लेकर बजट का आवंटन भी किया था, इसकी शुरुआत हमने की थी।

भाजपा तो आज सिर्फ इसका श्रेय लेने का काम कर रही है लेकिन प्रदेश की जनता सच्चाई जानती है और यह भी जानती है कि भाजपा का काम है, बच्चा कहीं और होता है और मिठाई यह बांटने लग जाते हैं“ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर के पनागर में एक विशाल जनसभा में संबोधन के दौरान दिया।

नाथ ने कहा कि जबलपुर आकर मुझे बड़ी खुशी होती है। जबलपुर से मेरा बड़ा पुराना संबंध है, काफी लगाव है, जबलपुर ना सिर्फ़ प्रदेश की संस्कार राजधानी है बल्कि यह संस्कृति धानी भी है। पूरे विश्व में कोई ऐसा देश नहीं है, जहां इतने धर्म, इतनी जातियां, इतनी भाषाएं, इतने देवी देवता, इतने रीति-रिवाज हो, उन सभी के बावजूद आज हम एक झंडे के नीचे खड़े हैं क्योंकि हमारे देश की संस्कृति और कांग्रेस की संस्कृति एक है।

हम दिल जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं, रिश्ता जोड़ते हैं।आज हमारी संस्कृति पर आक्रमण हो रहा है और मैं हमारी संस्कृति को बचाने की शुरुआत आज जबलपुर से करने आया हूं।आज हमें तय करना है कि हमें किस रास्ते पर चलना है, देश की संस्कृति के रास्ते पर या मोदी जी के बताए रास्ते पर?

उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को कैसा देश और प्रदेश सौपना चाहते हैं, यह प्रश्न और चुनौती आज हमारे सामने है। आज चुनौती चुनाव की नहीं है, हार-जीत की नहीं है बल्कि चुनौती यह है कि हमारी संस्कृति हारेगी या हमारी संस्कृति जीतेगी। बाबासाहेब आंबेडकर जी ने हमे एक ऐसा सविधान दिया, जिसकी आज पूरे विश्व में प्रशंसा होती है लेकिन यदि एक अच्छा सविधान गलत हाथों में चले जाएगा तो हमारा देश कहां जाएगा ?

भाजपा आज गुमराह करने वाली बातें करती है, लंबी चौड़ी बातें करती है लेकिन हमें देखना होगा कि इसके पीछे उसकी क्या रणनीति है। भाजपा की गुमराह करने वाली राजनीति को आपको पहचानना होगा।हमने अपनी 15 माह की सरकार में अपनी नीति व नीयत का परिचय दिया। कौन सी चुनौती हमारे सामने नहीं थी।

शिवराज जी ने मुझे कैसा प्रदेश सौंपा जो किसानों की आत्महत्या में, महिलाओं पर अत्याचार में, बेरोजगारी में, भ्रष्टाचार में नंबर वन प्रदेश था।जो शिवराज जी खुद को मामा व किसान पुत्र कहलाते हैं, यह उनकी सरकार की वास्तविकता है।

उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार में कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने की शुरुआत की थी, हमने युवाओं को रोजगार देने का काम किया था क्योंकि आज हमारा युवा रोजगार को लेकर दर-दर भटक रहा है, उसके भविष्य के सामने आज अंधेरा है, यदि उसका भविष्य ही अंधकार में रहा तो वो प्रदेश का कैसे नवनिर्माण करेगा?

जबलपुर क्षेत्र की बात करें तो हमने अपनी सरकार में और मैंने केंद्रीय मंत्री रहते भी इस क्षेत्र के विकास के लिए, विकास की योजनाओं के लिए काफी धनराशि दी थी।बात करें चाहे यूनिवर्सिटी की, स्पोर्ट स्टेडियम की, नहर की, हमने क्षेत्र के विकास को लेकर पर्याप्त योजनाएं बनाई, पर्याप्त राशि दी लेकिन बीच में ही हमारी सरकार गिरा दी गई।

आप ही बताएं कि मैंने कौन सा गुनाह व पाप किया जो मैंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया,1000 गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया, जितनी गौशालाएँ 15 साल में नहीं बनी, उतनी हमने 15 माह में बनाई ,हमने 100 रु. में 100 यूनिट बिजली प्रदान की और आज बिजली के बिलों की क्या स्थिति है?

आपको पता है हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई, कन्या विवाह की राशि बढ़ाई। आज बात करें तो किसान किस प्रकार खाद ,बीज बिजली के लिए भटक रहा है। आज कितने किसानों को मंडी में समर्थन मूल्य का लाभ मिल रहा है, मंडियों की क्या स्थिति है, यह तस्वीर आपके सामने है।

आज शिवराज जी और मोदी जी किसानो की, युवाओ की बात नहीं करेंगे, यह तो सिर्फ ध्यान मोड़ने की बात करते हैं। आपको पता है कि मोदी जी वर्ष 2013-14 में कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, अच्छे दिन लाएंगे।

आज यह किसान, नौजवान व अच्छे दिन की बात नहीं करते हैं, आज तो यह राष्ट्रवाद व पाकिस्तान के नाम पर गुमराह करने का काम करते हैं। हमारे शिवराज जी तो हर वर्ष घोषणा करते हैं कि एक लाख युवाओं को प्रतिमाह रोजगार देंगे।मैं तो शिवराज जी से कहना चाहता हूं कि एक लाख रोजगार तो बाद में दे देना पहले जो रिक्त पद है, उस पर ही भर्ती चालू कर दे।

इनकी कलाकारी आप सभी के सामने हैं। शिवराज जी की आज भी 20 हज़ार घोषणाएं अधूरी है, वह तो जहां नदी नहीं हो, वहाँ पर भी पुल की घोषणा कर देते हैं।

वह कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया तो मैं जवाब मैं कहता हूं कि मोदी जी यदि आप स्कूल गए होंगे तो वह स्कूल भी कांग्रेस ने बनवाया, शिवराज जी यदि आप स्कूल-कालेज गए हैं तो वह स्कूल-कॉलेज भी कांग्रेस की ही देन है। आज शिवराज जी व भाजपा का झूठ सुनकर मुझे आश्चर्य होता है।

चुनाव में मात्र 11 महीने बाक़ी हैं, सवाल कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने या नहीं बनने का नहीं है। यह चुनाव हमारे देश के व प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, तस्वीर सामने रख लीजिएगा और यह तस्वीर भक्तजनों को भी दिखाइएगा। आप कमलनाथ का साथ भले मत देना ,कांग्रेस का साथ भले मत देना लेकिन तस्वीर सामने रख सच्चाई का साथ जरूर देना क्योंकि यही सच्चाई हमारे भविष्य को सुरक्षित रख सकती है, इसी से किसानों का व नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

आज जबलपुर के विकास की दृष्टि से पिछड़ने का मुझे बड़ा दुख है ,मैंने तो जबलपुर में अपनी कैबिनेट की बैठक भी की थी, मैंने इस क्षेत्र को अपने मंत्रिमंडल में भी काफी प्रतिनिधित्व दिया था और लगातार यहां के विकास को लेकर योजनाएं भी बनायी थी।

यदि आप सभी ठान लेंगे तो मध्यप्रदेश की विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता है। सभा का संचालन पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने किया व आभार सन्मति सैनी ने माना।

सभा में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा, विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, महापौर जगत बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री औंकार मरकाम, कौशल्या गोटिया, निलेश अवस्थी, नारायण पट्टा, भूपेंद्र मरावी, वीरेंद्र चौबे सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे। सभा की शुरुआत वंदे मातरम के गायन से हुई और सभा के अंत में राष्ट्रगान का गायन हुआ।

Related Articles

Back to top button