म.प्र. जन अभियान परिषद ने नव गठित ग्राम विकास समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया

धार
म.प्र. जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकासखंड धार एवं तिरला की ग्राम विकास प्रस्फुटन योजना अंतर्गत चयनित नव गठित समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

 दो दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ सत्र कार्यक्रम  में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर, हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा, नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित संस्था अध्यक्ष विकास शर्मा खरसोड़ा, जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रजनी यादव द्वारा किया गया ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कार्यक्रम में धार विकासखंड एवं तिरला विकासखंड की नवगठित समिति के सदस्य को अलग-अलग सत्रों में विभिन्न विषयों पर अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया जिसमें हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा ने समिति के दस्तावेजीकरण एवं कार्य योजना पर विस्तृत जानकारी दी इसी प्रकार नेतृत्व विकास परिषद की आगामी कार्य योजनाएं, व्यक्तित्व विकास, समूह चर्चाएं और शासन की योजनाएं सामुदायिक सहभागिता, सामाजिक अंकेक्षण प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर अतिथि  धर्मेंद्र राठौर डॉ सुरेखा परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत जैन ने विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना अग्रवाल ने किया आभार ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रजनी यादव ने माना।

Related Articles

Back to top button