MP News: होम्योपेथिक चिकित्सा पद्धति के जनक हेनिमन की जन्मोत्सव पर होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

संदीप जैन, उज्जवल प्रदेश, भोपाल
MP News: आयुष संचालनालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार डॉ. अंतिम नलवाया जिला आयुष अधिकारी जिला भोपाल के मार्गदर्शन मे होम्योपेथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सेमुअल्स हेनिमन के जन्मोत्सव के अवसर पर जिला भोपाल मे आयुष रोग निदान होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर के आयोजन किये जा रहे हैं।

MP News-5

शासकीय होम्योपेथिक औषधालय टीला जमालपुरा के तत्वाधान मे हेनिमन जन्मोत्सब के अवसर पर शॉपिंग सेंटर टीला जमालपुरा मे आमंत्रित विशेष अतिथि नोडल अधिकारी डॉ. विनीत वर्मा एवं औषधालय प्रभारी ए. पी. एस. बुंदेला द्वारा डॉ. हेनिमन के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया।

Also Read: मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना में मिलेंगे महिलाओं को 4 हजार रुपए

होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर के अवसर पर प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ सेमुअल्स हेनिमन के अवसर पर शासकीय होम्योपेथिक औषधालय के तत्वाधान मे शॉपिंग सेंटर टीला जमालपुरा मे होम्योपेथिक चिकित्सा शिविर मे प्रख्यात चिकित्सक डॉ ए. पी. एस. बुंदेला एवं डॉ. राहिला बेगम द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर मे उपस्थित हितग्राहियों का पंजीयन कंपांडर फूल सिंह चौहान द्वारा किया गया।

औषधालय टीला जमालपुर के कंपाउंडर नीरज श्रोतीय ने बताया कि डॉ. हेनिमन जन्मोत्सव के अवसर आयोजित शिविर मे विशेष चिकित्सकों द्वारा होम्योपेथिक चिकित्सा परामर्श देकर लगभग 150 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। औषधि वितरण इंदु मेवाड़ा, नीलमलता नामदेव और आशा सियोते द्वारा किया गया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मनोज राठौर सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

SC आदेश: अब स्कूल और शिक्षण संस्थान छात्राओं को देंगे फ्री सैनेटरी पैड

Related Articles

Back to top button