MP News: मप्र आयुष विभाग ने किया निशुल्क आयुष मेला शिविर का आयोजन

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मप्र आयुष विभाग के द्वारा ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के ग्राम सिंधी केम्प में दिन शुक्रवार को निशुल्क आयुष मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेले में भिन्न भिन्न रोगों के लगभग 722 रोगियों ने आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं रोगानुसार औषधियाँ वितरित की गई। मेले में उपस्थित जन को निरोगी काया हेतु योगाभ्यास का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक श्री मुकेश विश्वकर्मा एवं योग सहायक श्री फूलचंद भौरसे द्वारा कराया गया।

मेले का शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डॉ. अमोल सिंह वर्मा एवं ओबेदुल्लागंज जनपद उपाध्यक्ष श्री सरदार सिंह बरकरे द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजन कर किया गया।आगंतुक जन सामान्य को औषधीय पौधे वितरित कर उनका महत्त्व CHO डॉ अदिति साहू द्वारा समझाया गया।

MP News

इस मौके पर शिविर नोडल अधिकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव शाक्य एवं डॉ अर्पणा मौर्य, संविदा यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. निगहत खान, कंपाउंडर श्री नीरज कहर, श्री सुनील पवार, श्री अशोक सोनी, एवं श्रीमती पुष्पलता चौहान,श्रीमती रेखा जाटव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button